BNP NEWS DESK। Namoghat देव दीपावली पर नमोघाट का लोकार्पण होगा। प्रस्तावित दौरे के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसका शुभारंभ करेंगे। नमोघाट पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व आतिशबाजी के बीच उप राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मेहमान दीपक जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ करेंगे और बोट से समस्त गंगा घाटों के दीपोत्सव की छटा निहारेंगे।
Namoghat देव दीपावली के साथ ही उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुट गया है।
दूसरी तरफ कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को देव दीपावली की तैयारी को लेकर बैठक हुई।
कमिश्नर ने नगर निगम को घाटों पर जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई कराने, पूरे स्थल पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, टायलेट की सफाई, पीने के पानी का उचित प्रबंध, स्ट्रीट लाइटिंग, गलियों में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था करने, बेसहारा पशुओं को आश्रय स्थलों में भेजने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, जेटी की सफाई तथा उनको उचित स्थलों पर लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नमो घाट, राजघाट, सामने घाट तथा रविदास पार्क पर बोर्डिंग प्वाइंट्स बनाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कर सभी को आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। कमिश्नर ने कहा कि आगामी 12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले काशी गंगा महोत्सव का आयोजन असि घाट पर होगा। स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। Namoghat
देव दीपावली पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर
देव दीपावली पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर होगा। लेजर व प्रोजेक्शन शो का आयोजन चेतसिंह घाट पर तथा आतिशबाजी का आयोजन विश्वनाथ मंदिर के सामने गंगा पार होगा।
कमिश्नर ने एयरपोर्ट तथा शहर के अन्य स्थलों पर सिंगल कलर स्पाइरल लाइट लगाने, सरकारी भवनों को लाइटिंग से सजाने के साथ ही व्यापार संगठनों के साथ बैठक कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी लाइटिंग की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन उपराष्ट्रपति प्रस्तावित दौरे में करेंगे
नमोघाट फेज वन व टू का कार्य पहले ही पूर्ण हो गया था। पीएम के दौरे के दौरान लोकार्पण की सूची में नमोघाट को शामिल करने को लेकर खूब चर्चा हुई लेकिन तय समय पर इसे हटा दिया जा रहा था। बताया जाता था कि अगले दौरे में अब इसका लोकार्पण होगा। पहली बार उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन उपराष्ट्रपति प्रस्तावित दौरे में करेंगे। काशी के पुराने 84 घाटों में शामिल खिड़किया घाट को ही संवारने के बाद इसका नाम नमोघाट रखा गया है।
The Review
Namoghat
देव दीपावली पर नमोघाट का लोकार्पण होगा। प्रस्तावित दौरे के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसका शुभारंभ करेंगे।
Discussion about this post