BNP NEWS DESK। Varanasi Railway Division वाराणसी रेल मंडल (पूर्वोत्तर रेल) के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत भारत योजना में बनारस, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, बलिया, देविरया स्टेशन को विकसित किया जाएगा। पांचों स्टेशन आगामी छह अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को किए जाने वाले शिलान्यास में शामिल हैं।
Varanasi Railway Division अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के विकास में वहां की संस्कृति व सांस्कृतिक झलक नजर आएगी। वर्ष 2050 की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित की जाने वाली सुविधाओं में 249 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
नवागत डीआरएम शुक्रवार दोपहर रेलवे स्टेशनों के विकास का रोडमैप लेकर रेल मंडल सभागार में मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेल जोन में कुल 12 स्टेशन विकसित किए जाने हैं।
अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन भवन में सुधार एवं विकास, मल्टीमाडल कनेक्टिविटी, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्टैंडर्ड साइनेज, पर्यावरण कार्य चरणवद्ध तरीके से किए जाएंगे।
कहा कि पांचों स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच मार्ग, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, फसाड लाइट, प्लेटाफार्म की लंबाई बढ़ाने के साथ छांव और पोर्टिको की व्यवस्था होगी। उन्होंने यात्री सुविधाएं, सुरक्षा को बढ़ाने के साथ ही रेलवे को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देन को अपनी प्राथमिकताएं बताईं।
-60 करोड़ रुपये वाराणसी सिटी के विकास में खर्च होंगे।
-05 लिफ्ट लगेंगे।
-04 एस्केलेटर लगेंगे।
-12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनेगा।
-53 करोड़ रुपये बनारस रेलवे स्टेशन के विकास में खर्च होंगे।
-09 लिफ्ट लगेंगे।
-02 एस्केलेटर लगेंगे।
-12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा।
41 करोड़ रुपये बलिया स्टेशन के विकास में खर्च होंगे।
-12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज।
-04 एक्सेलेटर लगेंगे।
-04 लिफ्ट लगेंगे।
34 करोड़ रुपये से आजमगढ़ स्टेशन के विकास में खर्च होंगे।
-12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज।
-01 लिफ्ट लगेगा।
-04 एस्केलेटर लगेंगे।
61 करोड़ रुपये से देवरिया स्टेशन के विकास में खर्च होंगे।
-12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज।
-03 लिफ्ट लगेंगे।
-02 एस्केलेटर लगेंगे।
The Review
Varanasi Railway Division
वाराणसी रेल मंडल (पूर्वोत्तर रेल) के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत भारत योजना में बनारस, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, बलिया, देविरया स्टेशन को विकसित किया जाएगा।
Discussion about this post