BNP NEWS DESK। Panchkroshi Yatra सावन में शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर निगम ने पंचक्रोसी परिक्रमा पथ पर शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले तीन पड़ावों पर स्थित धर्मशालाओं व कुंडों की जिम्मेदारी संभाल ली। सफाई व्यवस्था के साथ पीने के पानी, छांव आदि का प्रबंध किया जा रहा है। धर्मशालाओं की 24 घंटे सफाई की निगरानी के लिए नगर आयुक्त ने बुधवार को जोनल अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी रूप में नामित कर दिया।
Panchkroshi Yatra इसमें जोनल अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को कर्मदेश्वर-कंदवा, इंद्र विजय सिंह को कपिलधारा और अनिल यादव को पांचों पांडवां शिवपुर क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारियों से कांवर मार्ग पर डस्टबिन रखवाने, कूड़ा उठान, सफाई, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास, पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग के शहरी प्रमुख पड़ाव स्थल पर पड़ने वाले मणिकर्णिका कुंड के साथ तालाबों की समुचित सफाई, प्रमुख घाटों पर चेंजिंग रूम क्रियाशील कराने का भी निर्देश दिया है। जलकल महाप्रबंधक से पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग पर सीवर सफाई कराने, पेयजल के लिए स्टील टैंकर की व्यवस्था का निर्देश दिया है।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य को पंचक्रोसी यात्रा व कांवरिया मार्ग, राजीव कुमार राय को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया है।
निगम की पहल
-कांवर यात्रा होगी जीरो प्लास्टिक इवेंट
-प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ चलेगा अभियान
-कांवरियाें के जलपान को शहर में लगेंगे स्टाल
– अतिक्रमण मुक्त होगा कांवर मार्ग
– तेज वाद्य यंत्रों का प्रयोग न करने की होगी अपील
– गो-आश्रय स्थलों में भेजी जाएंगी गाय व गोवंश
The Review
Panchkroshi Yatra
सावन में शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर निगम ने पंचक्रोसी परिक्रमा पथ पर शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले तीन पड़ावों पर स्थित धर्मशालाओं व कुंडों की जिम्मेदारी संभाल ली।
Discussion about this post