बीएनपी न्यूज डेस्क। अकथा में सोमवार देर रात दूध बेच कर रहे आलोक यादव (22 वर्ष) को मनबढ़ युवकों ने ईंट-पत्थर व बांस-बल्लियों से प्रहार कर घायल कर दिया। युवक के सिर में गंभीर चोट आई। बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चचेरे भाई सूरज ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। मौके पर तीन थाने की पुलिस पहुंची।अकथा निवासी आलोक बेनीपुर से दूध देकर घर आ रहा था। इस बीच लगभग पांच की संख्या में युवकों ने एक आम के बगीचे पास आलोक पर हमला कर दिया। उसके सिर पर बल्ली के मोटे लट्ठे से प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई संतोष ने बताया कि कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। लोगों ने पैसा छीनने के प्रयास में हमला कर मार दिया।
- हत्या कर युवक का शव बालू में दफनाया
रामनगर के डोमरी गांव के सामने गंगा रेती पर सोमवार की देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।युवक की पहचान छिपाने के लिए ज्वनशील पदार्थ से उसके चेहरे को विकृत कर बालू में उसे दफन कर दिया गया था। कपड़ों से उसकी शिनाख्त चन्दौली के मुगलसराय कोतवाली के सेमरा गांव निवासी एहसान अली ने अपने 18 वर्षीय शाहिद खान के रूप में की।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी।शव मिलने की जानकारी होने पर एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी व थाना प्रभारी अश्वनी पाण्डेय मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताड़ में जुट गए।स्वजन ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।बेटे का शव देख पिता मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़े।आसपास के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।मां मुमताज व बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय का कहना है कि शव मिला है।जांच की जा रही हैं।
- लान संचालक की हत्या के विरोध में दुकानें बंद
लान संचालक बृजेश कुमार पटेल उर्फ बबलू की जौनपुर के केराकत में हुई हत्या से गुस्साए व्यापारियों व स्वजन ने मंगलवार को पहडिय़ा क्षेत्र की दुकानें बंद कर सड़क जाम कर धरना दिया। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पहडिय़ा चौराहे पर व्यापारियों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व हत्या की वजह उजागर करने की मांग की। उनका कहना था कि हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे एडीसीपी प्रोटोकाल विनय कुमार सिंह, एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय व केराकत के सीओ शुभम तोदी के समझाने पर व्यापारी और परिवारीजन मान गए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय वारदात का राजफाश करने के लिए दिया है। इस दौरान पहडिय़ा व्यापार मंडल के महामंत्री अरविंद लाल, काशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा आदि मौजूद थे। उधर, पुलिस ने लान संचालक की वैगनार कार को जली हालत में संदहा स्थित निर्माणाधीन रिंग रोड से बरामद किया। बदमाशों ने लाश को ठिकाने लगाने में इसी गाड़ी का ही इस्तेमाल किया था। पुलिस की माने तो हत्या का कारण आपसी रंजिश या लेन देन हो सकता है।
पहडिय़ा चौराहा निवासी लान संचालक 42 वर्षीय बृजेश कुमार पटेल अपने घर से किसी से मुलाकात के लिए कार से 20 मार्च को निकले थे। 21 मार्च को उनका शव जौनपुर के केराकत थानांतर्गत सोहनी गांव में गेहूं के खेत में मिला था। लान संचालक की ईंट से सिर कूच हत्या की गई थी। पहचान मिटाने के लिए चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था। सोमवार की सुबह मे कुछ युवक खेत की ओर गए तो देखा कि महेन्द्र सिंह के खेत में शव पड़ा है। इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी थी। मंगलवार सुबह अखबार में खबर छपने के बाद लान संचालक के स्वजन ने संज्ञान लिया और केराकत कोतवाली पहुंच गए।
Discussion about this post