लखनऊ, बीएनपी न्यूज। UP TET 2021 का प्रश्न पत्र रविवार को लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा रविवार को दो पालियों में होनी थी। सरकार ने इसको लेकर भले ही बड़ी तैयारी की थी लेकिन परीक्षा माफिया भारी पड़े। अब सरकार ने परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही पेपर लीक के मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है। पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना एसटीएफ से मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया।
एडीजी कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार की प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि UP TET 2021 की परीक्षा 2 पालियों में 2336 सेंटर पर परीक्षा होनी थी और इसमें 1999418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी। योगी सरकार में कोई भी परीक्षा न्यायिक प्रक्रियाओं से नहीं गुजरी। योगी सरकार में सभी परीक्षाएं नकल नहीं हुई है। परीक्षाओं में सॉल्वड गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया है। बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है। लखनऊ से चार मेरठ से 3 वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है। कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है। इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है। इन कागजों को शासन से शेयर करने के बाद पता चला कि यह टीटी के प्रश्नपत्र थे। शासन ने फैसला लिया कि इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए। अगले एि महीने के भीतर यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा पर पूरा खर्च सरकार उठाएगी। छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी। रविवार को पेपर देने आने वाले बच्चों को अपने घर तक जाने के लिए बसों में निशुल्क सुविधा मिलेगी। इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी। इस पूरे प्रकरण में किसी भी को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है। पकड़े गए लोग यूपी के अलावा बिहार से भी ताल्लुक रखते हैं। इस तरह के पेपरों में सॉल्वर गैंग को बैठाकर पेपर दिलाया जाना था। कई जगहों पर वॉलपेपर लोगों तक पहुंचाया जाना था।
आज आयोजित होने वाली दोनों पालियों की यूपी टीईटी 2021 कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब इसके लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ;यूपी टीईटीद्ध 2021 की परीक्षा का पेपर रविवार को तड़के गाजियाबादए मथुरा तथा बुलंदशहर में लीक होने के बाद सरकार सक्रिय हो गई।
Discussion about this post