BNP NEWS DESK। UP Board गाजीपुर में दुल्लहपुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने सोमवार को हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य, प्रबंधक और फर्जी परीक्षार्थी सहित 13 आरोपियों को धर-दबोचा।
UP Board जबकि एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। साथ ही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, तीन फीस रजिस्टर (अटेंडेंस एवं फीस रजिस्टर) एवं कक्षा नौ, दस, 11 और 12 का नामनल फार्म, 15 प्रश्नपत्र, एक मॉनीटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर बरामद किया। मंगलवार को डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान मिली सफलता की जानकारी दी।
शहर के रायफल क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए दिए गए निर्देशों क्रम में टीम भ्रमण कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी और थानाध्यक्ष प्रवीण यादव की संयुक्त टीम ने नकल कराने वाले गिरोह के आरोपी ओंमकार नाथ सिंह निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, सुनील सिंह निवासी रेहटीमालीपुर थाना दुल्लापुर, अजीत प्रताप सिंह निवासी, नमिता पांडेय निवासी मुजहनी महाराजगंज तराई बलरामपुर, मगन पांडेय निवासी मुजहनी महाराजगंज तराई बलरामपुर, कंचन तिवारी निवासी देवीपाटन तुलसीपुर बलरामपुर, जयंती सोनी निवासी देवीपाटन तुलसीपुर बलरामपुर, विजय पाल सिंह निवासी तेलियाडीह गोल्हौरा सिद्धार्थनगर, प्रांजल सिंह निवासी खदेवरा रुधौली जनपद बस्ती, ऋषभ सिंह निवासी खदेवरा रुधौली जनपद बस्ती, सौरभ कुमार निवासी चिरैयाकोट मऊ, बृजेश कुमार निवासी नसीरुद्दीनपुर चिरैयाकोट, रोशन गुप्ता निवासी रेवरीया दुल्लहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रधानाचार्य फरार हो गया
जबकि डीएसवाई इंटर कालेज का प्रधानाचार्य रहमान यादव फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सभी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चालान कर दिया गया।
The Review
UP Board
UP Board गाजीपुर में दुल्लहपुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने सोमवार को हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य, प्रबंधक और फर्जी परीक्षार्थी सहित 13 आरोपियों को धर-दबोचा।
Discussion about this post