बीएनपी न्यूज डेस्क। UP assembly elections बलिया में छठवें चरण के चुनाव के लिए चार फरवरी से ही नामांकन शुरू है। नामांकन की अंतिम तारीख 11 फरवरी तक निर्धारित है। अभी तक कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। सोमवार को बांसडीह विधान सभा से सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, फेफना से सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव और रसड़ा से भाजपा उम्मीदवार बब्बन राजभर, सिकंदरपुर से सीटिंग भाजपा विधायक संजय यादव ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग की ओर से जुलूस आदि पर रोक है, इसके बावजूद टीडी कालेज के सामने समर्थकों की काफी भीड़ जमा थी। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट के गेट से लेकर कुंवर सिंह चौराहा तक चुस्त व्यवस्था की गई थी। हालांकि पहले की तरह कोई शोर नहीं था। सभी लोग आराम से जहां-तहां खड़े थे।
The Review
UP assembly elections
UP assembly elections नामांकन की अंतिम तारीख 11 फरवरी तक निर्धारित है। अभी तक कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
Discussion about this post