BNP NEWS DESK | Underworld Don Dawood Ibrahim मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में दूसरी शादी भी की थी। दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के सामने यह खुलासा किया है। अली ने एजेंसी को बताया कि दाऊद ने पहली पत्नी महजबीं को अभी तलाक नहीं दिया है और वह अभी कराची में ही रह रहा है।
हसीना पारकर के बेटे और दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। अलीशाह ने एनआईए को बताया कि दाऊद ने एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी की है, जबकि उसने अपनी पहली पत्नी महजबीं को तलाक भी नहीं दिया है।
दुबई में महजबीं से मिला था अलीशाह
Underworld Don Dawood Ibrahim अलीशाह ने बयान में आगे कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीं से कुछ महीने पहले दुबई में मिला था। अलीशाह ने बताया कि वो दुबई में जैतून हामिद अंतुले के घर में रुका था। उसने दावा किया कि महजबीं मेरी पत्नी से किसी त्योहार पर फोन करती है। वो उससे वॉट्सऐप कॉल के जरिए बात करती है, जबकि दाऊद किसी के संपर्क में नहीं रहता।
दाऊद ने पता भी बदला
दाऊद ने ना सिर्फ दूसरी शादी की है, बल्कि उसने पाकिस्तान के कराची में अपना ठिकाना भी बदल लिया है। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एजेंसी ने कहा है कि अलीशाह ने अपने बयान में दाऊद के पूरे वंश की जानकारी दी है। बता दें कि एनआईए ने इस मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
बड़ी टीम बना रहा दाऊद
Underworld Don Dawood Ibrahim एनआईए को ये भी जानकारी मिली है कि दाऊद इब्राहिम देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमला करने की फिराक में है। इसके लिए वो स्पेशल टीम बना रहा है। यह टीम कई शहरों में हिंसा भी फैला सकती है। एनआईए ने अलीशाह का बयान दर्ज कर लिया है।
क्या है दाऊद का नया पता
अलीशाह के बयान के मुताबिक, दाऊद के चार भाई और चार बहनें हैं। उसने बताया कि दाऊद अफवाह फैला रहा है कि उसने दूसरी शादी के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा अब वह कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे स्थित रहीम फाकी के पास डिफेंस कॉलोनी में रहता है।
The Review
Underworld Don Dawood Ibrahim
दाऊद ने ना सिर्फ दूसरी शादी की है, बल्कि उसने पाकिस्तान के कराची में अपना ठिकाना भी बदल लिया है। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है।
Discussion about this post