BNP NEWS DESK। lok sabha election 2024 एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘रिजेक्ट किए जा चुके दो शहजादों की फिल्म फिर पिट जाएगी’ के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की फिल्म को फ्लाप बताया।
lok sabha election 2024 अखिलेश ने चुनाव के पहले चरण का हवाला देते हुए कहा कि पहले दिन ही भाजपा का पहला शो फ्लाप रहा है। 2017 में सपा-कांग्रेस और रालोद ने गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, तब यह जोड़ी कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी थी। सात साल बाद दोनों की जोड़ी फिर चुनावी सभा में एक साथ थी।
राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र के सहारे पिछड़े, आदिवासी और दलितों से हिंदुस्तान का एक्सरे करने का आह्वान करते हुए सरकार में आने पर जातीय जनगणना कराने की बात दोहराई। lok sabha election 2024
दोनों नेता अमरोहा में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बसपा से पाला बदलकर आए सांसद दानिश पर गठबंधन ने दांव लगाया है। अखिलेश और राहुल गांधी अलग-अलग हेलीकाप्टर से अमरोहा आए, लेकिन मंच पर एक साथ पहुंचे। lok sabha election 2024
करीब पौन घंटे के संबोधन में उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर प्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि इस बार पश्चिम की हवा देश में भाजपा का सफाया करेगी। बयान को दोहराते हुए कहा, कल ही जनता ने भाजपा को पहले चरण में पलट दिया।
राहुल का चिरपरिचित अंदाज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम 15-20 अरबपतियों से जोड़ा और उनका दबाकर काम करने की बात कही। साथ ही अदाणी को एयरपोर्ट, खदान, बिजली ओर डिफेंस इंडस्ट्री देने की बात दोहराई। बोले, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है। इस रकम से 25 साल किसानों का कर्ज माफ हो सकता है। मनरेगा का 25 साल काम हो सकता है।
देश के ऐसे 22 लोगों के पास जितना धन है, उतना 70 करोड़ लोगों के पास है। भीड़ से संवाद स्थापित कर कहा कि यह आपका पैसा है, शर्ट खरीदने में जितनी जीएसटी आप देते हो, उतनी जीएसटी अदाणी देता है। यह अरबपति चीन का सामान हिंदुस्तान में बेचते हैं। मोदी एक ओर मेक इन इडिया बोलते हैं, दूसरी ओर इन लोगों की जीएसटी खत्म कर देते हैं। वह चाहते हैं, चीन का माल हिंदुस्तान में बिके और अरबपतियों को उसका फायदा हो।
घोषणापत्र के सहारे साधने की कोशिश
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले नरेन्द्र मोदी ने जितने रुपये अरबपतियों को दिए, गठबंधन उतना पैसा गरीबों को देने जा रहा है। महालक्ष्मी योजना में गरीब परिवारों की लिस्ट बनाएंगे, हर गरीब परिवार से एक महिला को चुनेंगे, हर साल उसके खाते में एक लाख रुपये सीधे डाले जाएंगे। आठ हजार पांच सौ रुपये हर महीने गठबंधन देगा।
आंगनबाड़ी और आशा की आमदनी दोगुणा करेंगे। युवाओं के हित में देश में 30 लाख खाली पोस्ट हैं, उन्हें भरकर बेरोजगारी खत्म करेंगे। अग्निपथ योजना को फाड़कर फेंक देंगे। सेना में सभी को पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा मिलेगा। पेपर लीक न हो, ऐसा कानून लाएंगे। प्राइवेट कंपनी पेपर नहीं कराएंगी। युवाओं को सरकारी कंपनियों में अप्रेंटिस कराने की सुविधा मिलेगी। अच्छा काम करने वालों की नौकरी वहीं पक्की होगी। किसानों को एमएसपी दी जाएगी।
यूपी वाले अच्छा स्वागत करते हैं और ढोल नगाड़े से विदाई भी करते हैं
इस बार अमरोहा की ढोलक से विदाई : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखे वार किए। बोले, उनकी झूठी कहानी कोई सुनना नहीं चाहता है। उनके घिसे पिटे डायलाग नहीं चल रहे हैं। उनकी सभी खिड़कियां खाली हैं। यूपी वाले अच्छा स्वागत करते हैं और ढोल नगाड़े से विदाई भी करते हैं। इस बार अमरोहा की ढोलक से विदाई होने जा रही है।
10 साल में किसानों की आय दोगुणी नहीं हुई, युवाओं को नौकरी नहीं मिली। सब पेपर लीक हो गए। कहा, अब परंपरागत वोटर भी खुलकर भाजपा का विरोध कर रहे हैं। हर लोकसभा सीट में पंचायत हो रही है। मैं ऐसे लोगों की राजनीतिक चेतना को बधाई देता हूं। केंद्र सरकार पर आगे बोले, इन्होंने कोरोना भगाने के लिए थाली बजवाई थी, अब गारंटी दे रहे हैं, यह गारंटी नहीं खतरे की घंटी है। हमें इनकी नहीं संविधान की गारंटी चाहिए।
The Review
lok sabha election 2024
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'रिजेक्ट किए जा चुके दो शहजादों की फिल्म फिर पिट जाएगी' के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की फिल्म को फ्लाप बताया।
Discussion about this post