BNP NEWS DESK । Varanasi Lok Sabha election लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के नामांकन के पहले दिन मंगलवार को हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार ने युग तुलसी पार्टी व वाराणसी के बड़ागणेश के अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। शपथ पत्र में दोनों ने अपने को बिजनेसमैन दर्शाया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम व सहायक रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम राजातालाब अमित कुमार ने उम्मीदवारों का नामांकन पत्र लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन को लेकर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था दिखी। हर तरफ फाेर्स मुस्तैद रही। पहले दिन नामांकन को लेकर खासा भीड़ नहीं जुटी लेकिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोली शेट्टी शिवकुमार ने दो सेट में पर्चा व अभिषेक प्रजापति ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
अजय राय समेत 12 लोगाें ने लिया नामांकन पत्र
पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में आइएनडीआइए के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से विंध्याचल पासवान, निर्दल संजय कुमार तिवारी, बहादुर आदमी पार्टी अभिषेक प्रजापति, निर्दल नरसिंह, निर्दल रामकुमार जायसवाल, जन सेवा गोंडवाना पार्टी से अवचितराव शाम, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारस नाथ केसरी, भारतीय जवान पार्टी से दयाशंकर कौशिक, निर्दल शंकर शर्मा, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार तथा जनादेश पार्टी से रणवीर सिंह संजोग प्रमुख रहे। इसके अलावा 55 लोगों ने ट्रेजरी चालान प्राप्त किया।
आनलाइन जमानत राशि जमा करने वालों का फार्म नहीं हुआ स्वीकार
हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार समेत दो लोगों ने आरोप लगाया कि जमानत राशि का पैसा आनलाइन जमा किए थे लेकिन स्वीकार नहीं किया गया। बताया गया कि आप पैसा ट्रेजरी के माध्यम से जमा करिए। दूसरी तरफ पर्चा लेने आए कई उम्मीदवारों का कहना था कि पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया तय समय 11 बजे की बजाय लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुई।
The Review
Varanasi Lok Sabha election
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के नामांकन के पहले दिन मंगलवार को हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार ने युग तुलसी पार्टी व वाराणसी के बड़ागणेश के अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया।
Discussion about this post