BNP NEWS DESK। Truck hits tractor प्रयागराज-वाराणसी मार्ग ( जीटीरोड) पर कटका पड़ाव गांव के पास शुक्रवार रात लगभग दो बजे भीषण सड़क दुर्घटना में 10 मजदूरों की मौत हो गई। मिक्सर मशीन लदे ट्रैक्टर पर सभी मजदूर भदोही जनपद से देर रात्रि छत की ढलाई कर वापस घर के लिए लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई ।ट्रैक्टर ड्राईवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने घायल तीनो लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया
Truck hits tractor स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल तीनो लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचाया। घटना की सूचना पर एसपी मीरजापुर अभिनंदन सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। सुबह होने तक बचाव कार्य किया गया।
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम समाप्त कर देर रात ट्रैक्टर से चालक सहित 12 मजदूर वाराणसी अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे पीछे बाइक से मजदूरों का मेठ भी चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकराया।
टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर कुछ ऊपर उछल कर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया,नाले में पानी भरा था। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वाहनों के बिखरे टुकड़ों को हटाने का कार्य क्रेन द्वारा किया जा रहा है।
मृतकों में भानु प्रताप पुत्र हीरालाल(26), अनिल कुमार पुत्र हुबलाल (35), सूरज कुमार पुत्र हूबलाल (24), विकास पुत्र अखिलेश (24), नानक (18), नितिन पुत्र दौलत राम (22), मुन्ना (25), राहुल कुमार उर्फ टेर्रू पुत्र मुन्ना लाल (25), सनोहर पुत्र नंदू (24), प्रेम कुमार पुत्र मंहगी राम (40) राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल हैं।
Discussion about this post