बीएनपी न्यूज डेस्क। सोमवार को देश-दुनिया की कुछ खास प्रमुख खबरों की जानकारी एक नजर में आपके लिए प्रस्तुत हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हसनपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी।कुलगाम मुठभेड़ पर कश्मीर जोन पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘कुलगाम एनकाउंटर अपडेट, 02 अज्ञात आतंकवादी मारे गए.’ भारी बर्फबारी के बीच सुरक्षाबलों ने चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया। 8 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया।
वाराणसी में 283 कोरोना से संक्रमित लोग मिले
वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों की संख्या के बीच सोमवार को संक्रमितों के राहत भरे आंकड़े सामने आये हैं। शनिवार को 390 और रविवार को 375 संक्रमित मरीजों के बाद सोमवार को जिले में एक साथ 283 कोरोना से संक्रमित लोग मिले। लेकिन खतरा अभी टला नही है। इसीलिए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देशानुसार मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 4198 लोगों के सैम्पल में 283 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 3 कोरोना मरीज मिलिट्री हॉस्पिटल में भी मिले हैं। इसके साथ ही अब जिले में कुल 1653 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।
इन चुनावों में नफरत को हराने का सही मौका है: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में नफरत को हराने का सही मौका है।उन्होंने ‘इलेक्शन 2022’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘नफ़रत को हराने का सही मौक़ा है।’’ उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने गत शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा की।
पाकिस्तान के पीएम का बड़ा आरोप, बोले- भारत में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना
इमरान खान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ”इस पर सवाल उठता है कि क्या बीजेपी सरकार अतिवादियों के इस आह्वान का समर्थन करती है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस ध्यान आकर्षित करने और मोदी सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों को रोकने में नाकाम रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इमरान खान ने कहा कि मोदी सरकार ने दिसंबर महीने में हुई अतिवादी हिंदुओं की बैठक में ‘अल्पसंख्यकों, खासकर 20 करोड़ मुस्लिमों के नरसंहार’ के आह्वान पर चुप्पी साधी हुई है।
इमरान खान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ”इस पर सवाल उठता है कि क्या बीजेपी सरकार अतिवादियों के इस आह्वान का समर्थन करती है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस ध्यान आकर्षित करने और मोदी सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
दक्षिण अफ्रीका में एतिहासिक श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत, नजरें कोहली पर
भारत को करिश्माई कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी की जरूरत है जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के उसके अभियान को मजबूती मिलेगी लेकिन मंगलवार से शुरू हो रहे टेस्ट में मेजबान टीम भी दूसरा टेस्ट जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी।
कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और अगर न्यूलैंड्स पर ट्रेनिंग सत्र से मिले संकेतों को देखें तो भारतीय कप्तान के तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है। तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है। मेजबान टीम भी निश्चित तौर पर दूसरे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगी। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में बल्लेबाज कोहली चाहेंगे कि वह पिछले कुछ समय से बेहद दबाव का सामना कर रहे कप्तान कोहली के लिए इस मैच को यादगार बनाएं।
Discussion about this post