बीएनपी न्यूज डेस्क। गुरुवार को देश-दुनिया की कुछ खास प्रमुख खबरों की जानकारी एक नजर में आपके लिए प्रस्तुत हैं।
वाराणसी में गुरुवार को मिले 174 केस
बनारस में बृहस्पतिवार को 174 नए कोरोना केस मिले है। बनारस में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 421 हो गई है। शाम को जारी मेडिकल बुलेटन की रिपोर्ट के अनुसार 174 केस के बाद शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 421 हो गई है। शहर के विभिन्न इलाको में मिले इन संक्रमितो को होम आईसोलेशन की सलाह दिया गया है।कोरोना संक्रमितों में बीएचयू के आधा दर्जन से अधिक डाक्टर शामिल है।
वाराणसी में कक्षा 9-10 के विद्यार्थियों का टीकाकरण 7-8 को और 11-12 का 10-12 जनवरी को
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज इत्यादि का भी उपयोग किया जाये। जनपद वाराणसी के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यू0पी0बोर्ड/सी0बी0एस0ई0बोर्ड, आई0सी0एस0ई0बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों में कक्षा 9 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों का टीकाकरण 07.01.2022 (शुक्रवार) एवं 08.01.2022 (शनिवार) को किया जायेगा तथा कक्षा 11 एवं कक्षा 12 एवं इससे ऊपर के विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य 10.01.2022 से 12.01.2022 के मध्य किया जायेगा। कक्षा 11 एवं कक्षा 12 तथा सभी डिग्री कॉलेजों में जो भी विद्यार्थी 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के हैं तथा जिनकी जन्मतिथि वर्ष 2007 के उपरान्त हो, वे सभी अनिवार्य रूप से अपनी कक्षा में उपस्थित रहेंगे। कोविड टीकाकरण के दिन समस्त निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व इन कक्षाओं के कक्षा इंचार्ज कोविड टीकाकरण कार्य में विशेष रूचि लेते हुए उक्त निर्धारित दिवस में अपने विद्यालय में विशेष अभियान चलाकर उक्त कार्य को सम्पादित करायें। सभी विद्यालयों में सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंच कर टीकाकरण कराएगी।
धार्मिक नगरी अयोध्या को जलमार्ग से जोड़ा जाएगा: गडकरी
चार हजार करोड़ की लागत वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मखौड़ा को रामेश्वरम से जोड़ने की घोषणा की। कहा कि सरयू नदी को जल यातायात से जोड़ने की दिशा में कार्य चल रहा है। इससे राम भक्तों को अयोध्या आने जाने के लिए सस्ता, सुरक्षित एवं सुलभ साधन उपलब्ध हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री गुरुवार को भगवान राम की उद्घभव स्थली मखौड़ा धाम में शाम 4:45 बजे पहुंचे और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ चार हजार करोड़ रुपए की लागत वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया। गडकरी ने कहा कि भगवान श्रीराम का वन गमन मार्ग 258 किलोमीटर लंबा है। अयोध्या से होते हुए सुल्तानपुर प्रतापगढ़ राजापुर के रास्ते चित्रकूट तक निर्माण होना है। मध्य प्रदेश के रास्ते इसे रामेश्वरम से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, कोविंद ने सुरक्षा चूक पर चिंता जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में कोविंद ने, एक दिन पहले मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर चिंता जाहिर की। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट में यह जानकारी दी और मुलाकात के चित्र भी साझा किए । ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद से मुलाकात की। कोविंद ने एक दिन पहले मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की घटना के बारे में जानकारी ली । ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति ने (प्रधानमंत्री की) सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता व्यक्त की।
Ind vs SA 2nd Test Match : अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम जोहानसबर्ग में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 266 रन पर आल आउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया था। इसके बाद दूसरी पारी में प्रोटियाज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 118 रन बना लिए थे और अब उसे जीत के लिए 122 रन बनाने हैं। इस वक्त क्रीज पर एल्गर 46 रन जबकि वेन डर डुसेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Discussion about this post