बीएनपी न्यूज डेस्क। शनिवार को देश-दुनिया की कुछ खास प्रमुख खबरों की जानकारी एक नजर में आपके लिए प्रस्तुत हैं।
पुष्पराज जैन, फौजान मलिक के घर से आयकर विभाग को 4.50 करोड़ बरामद
आयकर विभाग के छापे में कन्नौज के इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी तथा कन्नौज के इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर से आयकर विभाग को 4.50 करोड़ रूपए नकद बरामद हुए हैं। इसमें फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर से ढाई करोड़ रुपए नकदी मिली है वहीं पुष्पराज के मुंबई स्थित आवास से दो करोड़ पर कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही आयकर विभाग के छापों की संख्या भी कम हो गई है। अब 35 जगह मारे गए छापों में से 20 जगह ही कार्रवाई चल रही है। वहीं कानपुर में डा. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित दोनों घर को आयकर विभाग ने सील कर दिया है और कानपुर की सभी जगह की कार्रवाई खत्म कर दी गई है। इस छापे के दौरान आयकर विभाग को यह जानकारी भी मिली है कि पम्पी जैन मध्य एशिया के देशों से करीब 40 करोड़ निवेश के रूप में अपने कारोबार में लाए। आयकर विभाग यह जांच कर रहा है कि इस रुपए को किस तरह से लाया गया है। इसके साथ ही आयकर विभाग पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के यहां जो स्टाक मिला है उसका स्टाक रजिस्टर से सत्यापन भी कर रहा है।
दूसरी ओर फौजान मलिक के दिल्ली स्थित घर से आयकर विभाग को नकदी के लेनदेन के सबूत हासिल हुए हैं। इसके साथ ही कन्नौज और दिल्ली में चार लॉकर भी मिले हैं जिन्हें आयकर विभाग में फिलहाल सील कर दिया है इन लॉकर की जांच आगे की जाएगी।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में गूंजी 1001 शंखों की ध्वनि
पर्व उत्सवों का शहर बनारस आधुनिकता के साथ कदमताल करता नजर आता है तो परंपराओं को भी सिर माथे लगाता है। अनूठे शहर का अलग अंदाज नए साल के पहले दिन शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भी नजर आया। भोर से ही दर्शन-पूजन की कतार तो दोपहर के साथ एक साथ 1001 शंख के नाद से पूरा परिसर गूंज उठा। इसमें काशी के साथ ही समस्त उत्तर प्रदेश और अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा तक के बटुकों, अर्चकों व आचार्यों ने शंख ध्वनि की। वास्तव में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण के अवसर पर माहपर्यंत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें इसकी प्रयागराज के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से विश्व रिकार्ड के उद्देश्य से 1001 शंख वादन का आयोजन किया गया। पश्चिम मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आयोजित शंख वादन का धर्मार्थ, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने दीप जलाकर किया।
जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
जम्मू कश्मीर में शनिवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी और यह शाम छह बजकर 45 मिनट पर आया। भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 216 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। अभी किसी जन हानि या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
15 से 18 साल के किशोरों के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया। मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित। नववर्ष के अवसर पर आज (शनिवार) से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं।’’ उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो जाएगा।
वाराणसी में एक ही दिन में 21 लोग हुए कोरोना संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट ने देश के कई राज्यों में अपना पैर पसारना तेज कर दिया है। इसी बीच वाराणसी में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक ही दिन में शनिवार को 21 नए मालले मिलने से लोगों में दशहत बढ़ गई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या अब 46 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं। गुरुवार को कोरोना जांच में एक ही दिन में आठ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। वहीं अगले दिन नौ तो शनिवार को एक ही दिन में 21 लोग कोरोना पाजिटिव हो गए। इससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल आ गया। है। इससे पहले बुधवार को भी छह केस मिले थे। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 14 केंद्र सक्रिय कर दिए हैं। अस्पतालों में भर्ती के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बेड आरक्षित करने के साथ सक्रियता बढ़ा दी है। साथ ही अन्य मरीजों की भर्ती पर भी रोक लग गई है।
वाराणसी के सेंट्रल और जिला जेल में बंदियों से मुलाकात पर रोक
ओमिक्रान संक्रमण तेजी से फैलने पर शासन ने वाराणसी के सेंट्रल और जिला जेल में कैदियों व बंदियों से मिलने पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। कैदियों और बंदियों को जेल के अंदर मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, बंदी अपने परिवारीजनों से दो नंबरों पर सप्ताह में पांच दिन बात कर सकेंगे। उनके सामान पहले की तरफ जेल के अंदर जाएंगे। परिवारीजनों को एक दिन पहले खाने के सामान पहुंचाने होंगे।
Discussion about this post