बीएनपी न्यूज डेस्क। रविवार को देश-दुनिया की कुछ खास प्रमुख खबरों की जानकारी एक नजर में आपके लिए प्रस्तुत हैं।
वाराणसी में रविवार को मिले 375 कोरोना पाजिटिव
वाराणसी में ओमिक्रोन की पुष्टि होने के बाद लोगों कोरोना के प्रति दहशत बढ़ बई है। रविवार को अवकाश के बाद भी एक दिन में ही 375 लोग कोरोना पाजिटिव हुए। वहीं कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 1378 तक पहुंच गई है। वहीं अगर एक दिसंबर से कोरोना पाजिटिव की बात की जाए तो यह आंकड़ा 1674 तक पहुंच गया है। वहीं आठ लोग निगेविट हो गए हैं। केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों सिगरा स्टेडियम और एलटी कालेज अर्दली बाजार में स्पेशल केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सिगरा स्टेडियम में प्रीकॉशनरी डोज़ के साथ 15 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक ऑन लाइन/ऑन स्पॉट सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। एलटी कॉलेज में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पॉट भी टीकाकरण करा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में जो भी कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं तथा उनके पास 15 से 18 वर्ष के बच्चे पढ़ रहे हैं यदि वे चाहते हैं कि उनके संस्थान में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाकर बच्चों को टीका लगाया जाए तो इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए. के. पांडेय के मोबाइल नंबर 9415343352 पर संपर्क कर पत्र प्रेषित किया जा सकता है। टीका लगवाने के लिए मोबाइल नंबर के साथ-साथ विद्यालय द्वारा निर्गत परिचय पत्र ,आधार कार्ड पासपोर्ट पैन कार्ड अन्य पहचान पत्र इनमें से कोई एक लाना अनिवार्य होगा।
‘सुल्ली डील्स’ ऐप बनाने वाला मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से कथित तौर पर‘सुल्ली डील्स’ ऐप बनाने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह ‘सुल्ली डील्स’ ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है। सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) पर ‘नीलामी’ के लिए डाला गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर (26) ने इंदौर स्थित आईपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है। आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह ट्विटर पर उस समूह का सदस्य है जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल के लिए विचारों को साझा किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि उसने गिटहब पर कोड विकसित किया। गिटहब तक पहुंच समूह के सभी सदस्यों की थी। मुस्लिम महिलाओं की फोटो को समूह के सदस्यों ने अपलोड किया था।
12 जनवरी से होगी शुरु नीट पीजी काउंसलिंग
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज (रविवार) इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि रेसीडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू की जा रही है। सरकार ने पिछले साल नीट-यूजी और नीट-पीजी के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की घोषणा की थी। इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में कई चुनौती दी गई है। न्यायाधिश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ ने अंतरिम आदेश दिया। कोर्ट ने कहा है कि इस बार की काउंसलिंग में ईडब्ल्यूएस चिह्नित करने का मानक 2019 का ऑफिस मेमोरेंडम होगा। प्रवेश प्रक्रिया बाधित न हो इसलिए अदालत पांडेय कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार करता है। जिसमें 2019 के ओएम को 2021-2022 में प्रयोग किए जाने की बात कही गई है।
AUS vs ENG एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस के बीच ड्रॉ पर समाप्त
टेस्ट को क्रिकेट का बेस्ट फॉर्मेट क्यों कहा जाता है ये एक बार फिर से साबित हो गया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australai vs England) के बीच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मैच में एक्शन, ड्रामा सस्पेंस सब कुछ देखने को मिला। सिडनी टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रनों की दरकार थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि वह इस मैच में पिछते तीन मैचों की तरह आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Discussion about this post