BNP NEWS DESK । three men sucide वाराणसी, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालीसपुरा के किराए के मकान में तीन लोगो का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कमिश्नरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे डीसीपी आर. एस.गौतम ने बताया कि मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगो का शव मिला है।
three people sucide यह परिवार गंगा घाटों पर चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाता था। मौके पर जांच में पाया गया कि सभी ने खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर खाया था, जिससे इनकी मौत हो गई।
वही परिजनों की माने तो आए दी घर में आपसी विवाद होता रहता था। गुरुवार की सुबह मृतक का छोटा बेटा कमरे में सभी को जगाने के लिए गया तो कमरे का दरवाजा नही खुला, ऐसे में अनहोनी की आशंका होने से छोटे बेटे ने मकान मालिक और अन्य लोगो को मौके पर बुलाया।
कमरे की खिड़की तोड़कर लोगो ने देखा तो बेड पर तीनों का शव पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान पिता जनार्दन 70 वर्ष, पुत्र अश्वनी 27 वर्ष और भांजे दीपू 8 वर्ष के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
पिता व पुत्र गाजीपुर सैदपुर के मलिकपुर के मूल निवासी हैं।
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालिसपुरा (बंगाली टोला) में लाल जी साहनी का मकान है। इसमें गाजीपुर के सैदपुर निवासी राजनाथ तिवारी व जनार्दन तिवारी किराए पर रहते हैं।
इनका भांजा 8 वर्षीय दीपू पाण्डेय बिहार निवासी भी साथ रहता था। गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्तिथि में तीनों की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई।
तीनों के जहर खाकर मरने का अनुमान लगाया जा रहा है। कारण यह की तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। शरीर अकड़ा हुआ था। क्षेत्रीय लोगों मे तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं फिर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
The Review
three people sucide
three people sucide वाराणसी, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालीसपुरा के किराए के मकान में तीन लोगो का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
Discussion about this post