BNP NEWS DESK। Natwarlal of Sonbhadra सोनभद्र जिले में एक ऐसा नटवरलाल सामने आया है, जिसने शादी का झांसा देकर कई महिला शिक्षिकाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की। आरोपी राजन गहलोत नाम का यह शख्स अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात 9 महिला शिक्षिकाओं से शादी कर चुका है। आरोप है कि उसने सभी पत्नियों से लाखों के बैंक लोन निकलवाए और फिर फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं ने सदर कोतवाली में हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Natwarlal of Sonbhadra पूरा मामला तब सामने आया जब संत कबीर नगर निवासी एक शिक्षिका राजन गहलोत की तलाश में सोनभद्र पहुंची। यहां आकर उसे पता चला कि राजन ने उसी तरह की कहानी सुनाकर कई और महिला शिक्षिकाओं से भी शादी की है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी शादी के बाद कुछ साल साथ रहता, फिर किसी बहाने से गायब हो जाता और महिला के नाम से लोन निकालकर ठगी करता था।
शक होने के बाद महिला ने की जांच
पीड़िता सरिता नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि साल 2014 में shaadi.com के जरिए उसकी पहचान राजन गहलोत से हुई। राजन ने खुद को आबकारी विभाग में सरकारी अफसर बताया। राजन की मां के साथ रिश्ता तय करने उनके घर भी पहुंचे। इसके बाद बनारस के मंदिर में शादी हुई। दो साल तक साथ रहने के बाद राजन ने आना-जाना बंद कर दिया। महिला को शक हुआ तो वह जांच-पड़ताल में जुट गई।
आरोपी के खिलाफ जांच शुरू
वहीं, एक अन्य पीड़िता किरण बाला ने बताया कि राजन ने 2022 में उससे भी शादी की थी। बनारस के एक मंदिर में शादी के बाद उसने किरण बाला से मकान के नाम पर 40 लाख रुपये का लोन निकलवाया। महिला का आरोप है कि राजन ने उसे झूठ बोलकर फंसाया और फिर पैसे लेकर फरार हो गया। किरण बाला फिलहाल जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। Natwarlal of Sonbhadra
किरण बाला की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आरोपी राजन गहलोत के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस के सामने तीनों महिलाएं आमने-सामने आ गईं और कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक करीब 9 महिला शिक्षिकाओं से शादी कर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि किरण निवासी मड़इया वार्ड नंबर 24 खलीलाबाद संत कबीर नगर ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 2019 में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहजन खुर्द निवासी राजन गहलोत से फोन के जरिए संपर्क में आई थी।
महिला ने तहरीर में बताया कि राजन ने अपने आप को आबकारी विभाग में सरकारी नौकरी करना बताया था. 2022 में महिला ने बनारस के एक मंदिर में राजन से शादी की थी। महिला वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है।
Discussion about this post