BNP NEWS DESK। Ujjain Mahakal मध्य प्रदेश के उज्जैन Ujjain Mahakal में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए कॉरिडोर का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कॉरिडोर का दौरा किया. निरिक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आज हमने जो काम देखा है उससे मैं संतुष्ट हूं. नए कॉरिडोर का उद्घाटन 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बता दें कि महाकाल कॉरिडोर का काम दो चरणों में हो रहा, जिसके लिए करीब 750 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए. महाकाल मंदिर कॉरिडोर करीब 900 मीटर एरिया में बना है.
PM मोदी करेंगे कॉरिडोर का लोकार्पण
बता दें कि महाकाल कॉरिडोर Mahakal Corridor का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था. पूरा मंदिर परिसर दो हेक्टेयर में है, जिसके लिए करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निर्माण कार्य में खर्च होने वाले कुल खर्च में से 422 करोड़ रुपए राज्य सरकार करेगी, जबकि 21 करोड़ रुपए मंदिर समिति और शेष रकम केंद्र सरकार खर्च करेगी. कॉरिडोर निरिक्षण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह Chief Minister Shivraj Singh ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी पूरी हो गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन भी मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया था, जहां उन्होंने नीमीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था.
महाकाल मंदिर कॉरिडोर करीब 900 मीटर एरिया में बना है. कॉरिडोर का आकार काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से करीब 4 गुना बड़ा है. पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है.
कॉरिडोर में शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, प्रवचन हॉल, नूतन स्कूल परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सर्विसेस भी तैयार किया जा रहा है. ऐसे में दर्शालुओं को दर्शन करने और कॉरिडोर घूमने के दौरान भव्य अनुभव होने वाला है.
महाकाल लोक में मूर्तियों के रूप में भगवान शिव से जुड़ी अलग-अलग कहानियां को भी उकेरी गई है. सप्त ऋषि के पास विशाल म्यूरल बना है, जिसमें उनके स्वरूप नंदीगण, भैरव, गणेशजी, माता पार्वती और अन्य देवताओं की 200 मूर्तियां बनाई गई है. नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों का एक राजसी स्तंभ, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से ज्यादा भित्ति चित्र भी होंगे.
बता दें कि महाकाल कॉरिडोर Mahakal Corridor का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था. दो हेक्टेयर में बने मंदिर परिसर के लिए करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कुल खर्च में से करीब 422 करोड़ रुपए राज्य सरकार और 21 करोड़ रुपए मंदिर समिति खर्च करेगी. बाकी रकम केंद्र सरकार खर्च करेगी.
The Review
Ujjain Mahakal
मध्य प्रदेश के उज्जैन Ujjain Mahakal में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए कॉरिडोर का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कॉरिडोर का दौरा किया.
Discussion about this post