BNP NEWS DESK। Bullet Theft चोरी की बुलेट की सर्विसिंग कराना वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को महंगा पड़ा और बुलेट के स्वामी के मोबाइल में पहुंचे ओटीपी के आधार पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने जौनपुर से 15 माह पूर्व चोरी की बुलेट व स्कूटी बरामद किया है। इसके अलावा इनके पास से एक तमंचा, कारतूस व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार 26 वर्षीय चंदन सिंह व 25 वर्षीय ऋषिकेश खरवार, धानापुर के हिंगुतरगढ़ के रहने वाले हैं। हुआ यूं कि जौनपुर जनपद के मछली शहर के मीरपुर के रहने वाले निशांत सिंह की बुलेट पांच मार्च 2021 को मीरपुर के पास चौराहे से चोरी हो गई थी। उसकी रिपोर्ट भुक्तभोगी ने मछली शहर थाना में दर्ज कराई। बीते मंगलवार को गिरफ्तार चंदन ने चहनियां स्थित सोना रायल इनफील्ड नाम से बुलेट एजेंसी में उक्त चोरी की बुलेट को सर्विसिंग कराने के लिए दिया गया था।
सर्विस सेंटर पर जैसे ही बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर वहां के कर्मचारियों ने डाला तो वाहन स्वामी के मोबाइल फोन पर इसका ओटीपी नंबर चला गया। वाहन स्वामी ने तत्काल अपने थाने पर इसकी सूचना दी। मोबाइल फोन नंबर के आधार पर सूचना बलुआ इंस्पेक्टर को दी गई। पुलिस ने तत्काल एजेंसी पर पूछताछ की व सीसी फुटेज को खंगाला। बलुआ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजीत सिंह, सत्येंद्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल शिवचंद सरोज, अजय शर्मा, मोहित शर्मा, सुरेंद्र नाथ सिंह, राणा प्रताप सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, प्रीतम सिंह ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर हिंगुतरगढ़ के रहने वाले चंदन सिंह व ॠषिकेश खरवार को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से चोरी की एक और स्कूटी के अलावा एक तमंचा, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ। बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह लोग बहुत दिनों से दूसरे जनपदों से वाहन चोरी करके लाते थे। दूसरे जनपद के वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से इनकी सांठगांठ है। जौनपुर के ही बदलापुर के रहने वाले सौरभ यादव व मछली शहर के प्यारेपुर निवासी शैलेश यादव से उन्होंने उक्त वाहन लिया था। यह लोग मिलकर चोरी करने के बाद आपस में धन का बंटवारा करते हैं। अभी इनके गैंग में कई और लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
The Review
Bullet Theft
चोरी की बुलेट की सर्विसिंग कराना वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को महंगा पड़ा और बुलेट के स्वामी के मोबाइल में पहुंचे ओटीपी के आधार पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने जौनपुर से 15 माह पूर्व चोरी की बुलेट व स्कूटी बरामद किया है।
Discussion about this post