BNP NEWS DESK । tender scam नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम वाराणसी के कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार द्वारा कार्यकारी सहायक गुलशन कुमार के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर से निस्तारित कराये गये करोड़ों के टेन्डर घोटाले को कारपोरशन प्रबन्धन द्वारा गम्भीरता से लेकर श्री राहुल कुमार को तत्काल निलम्बित किये जाने की माँग विद्युत मजदुर पंचायत उप्र के प्रतिनिधियों की शुक्रवार को आनलाइन हुई।
tender scam साथ ही यह भी मांग की गयी कि राहुल कुमार के बैठने के कक्ष में लगी काली फिल्म के राज की जांच हो।
प्रतिनिधियों ने अधीक्षण अभियंता से माँग की कि गुलशन कुमार के प्रार्थना पत्र दिनांक 27.04.2024 एवं विद्युत मज़दुर पंचायत उप्र के पत्रों पर मुख्य अभियंता, वाराणसी क्षेत्र प्रथम द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार पुरे प्रकरण की निश्पक्ष जाँच कर दोषी कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। tender scam
टेन्डर की फाइलों को राहुल कुमार द्वारा अपने आलमारी में बंद कर कब्जे में रखे जाने की लिखित शिकायत
प्रतिनिधियों ने कहा कि राहुल कुमार के पद पर आसीन रहते हुए निष्पक्ष जाँच संभव नहीं है इसलिए इनका तत्काल निलम्बन अतिआवश्यक है। प्रतिनिधियों ने कहा कि तत्कालीन अधीक्षण अभियंता के समक्ष मी श्री गुलशन द्वारा उसके फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर राहुल कुमार द्वारा किये जाने, जाति सुचक सब्दो का प्रयोग कर मानसिक एवं सामाजिक उत्पीड़न किये जाने टेन्डर का कार्य उसे आवंटित होने के वावजूद उसे टेन्डर का कार्य न लिये जाने एवे सभी टेन्डर की फाइलों को राहुल कुमार द्वारा अपने आलमारी में बंद कर कब्जे में रखे जाने की लिखित शिकायत किया था परन्तु उन्होने कोई कार्यवाही नहीं की, जो इस बात का प्रमाणं कि तत्कालीन अधीक्षण अभियंता भी राहुल के अनैतिक कार्यों में भागीदार थे।
राहुल कुमार द्वारा स्वंय टेन्डर की फाइलों को वायरल कर गुलशन कुमार पर आरोप लगाया जाना उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है। प्रतिनिधियों ने श्री गुलशन द्वारा लगाये गये सभी आरोपो जिसमें श्री राहुल के खिलाफ लोकायुक्त महोदय से की गयी शिकायत के बिन्दुओं की भी गहनता से जॉच कराये जाने की मांग की गयी।
आनलाइन वर्चुअल मीटिंग में डा आरवी सिंह, आरके वाही, ओपी सिंह, विजय सिंह, जियुत लाल, अंकुर पांडेय, तपन चटर्जी, केपी दुवे, सुरेश चन्द, गुलाब चन्द विकाश कुशवाहा राज कुमार आदि संगठन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
The Review
tender scam
नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम वाराणसी के कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार द्वारा कार्यकारी सहायक गुलशन कुमार के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर से निस्तारित कराये गये
Discussion about this post