बीएनपी न्यूज डेस्क। T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है, जबकि भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्तूबर को है। यह मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले की टिकट की मांग सबसे ज्यादा है। टी20 विश्व कप 2022 के टिकटों की बिक्री शुरु होने के कुछ मिनट बाद ही सारे टिकट बिक गए। अब कुछ चुनिंदा टिकटों की बिक्री बाकी है, जो इसी सप्ताह पूरी होगी।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन में अब कुछ महीने का ही समय रह गया है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर चुकी हैं। भारतीय टीम भी इसकी तैयारी में जुट गई है। इस बार भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है। 2021 टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से था और यह मैच हारने के बाद टीम इंडिया की लय बिगड़ी थी। बाद भी भारत ग्रुप स्टेज से ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। इस बार भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है और इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं। टी20 विश्व कप 2022 के टिकटों की बिक्री शुरु होने के कुछ मिनट बाद ही सारे टिकट बिक गए। अब कुछ चुनिंदा टिकटों की बिक्री बाकी है, जो इसी सप्ताह पूरी होगी।
23 अक्तूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है, जबकि भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्तूबर को है। यह मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले की टिकट की मांग सबसे ज्यादा है।
T20 World Cup 2022 ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी के पास इस टूर्नामेंट के टिकट बेचने के अधिकार हैं। कंपनी के ऐश चावला ने बताया “अब तक हमें अपने पैकेज का 40 फीसदी हिस्सा भारत में बेचा है। वहीं, उत्तरी अमेरिका में 27 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 18 फीसदी और 15 फीसदी यूके और दुनिया के बाकी हिस्सों में बेचा है। मेलबर्न में होटल के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में लगभग 45-50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। सामान्य टिकट को कुछ मिनटों में बिक गए, केवल कुछ वीआईपी टिकट बचे हैं।”
गेनवेल स्पोर्ट्स के एमडी मनोज सराफ ने कहा “भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट सबसे अधिक मांग में थे और दो महीने पहले बिक गए थे। आईसीसी ने हाल ही में बाउंड्री क्लब नाम से नए तरह की टिकट लॉन्च की है, जिसमें भारत-पाक मैच के लिए केवल 300 टिकट हैं, ये भी इस सप्ताह तक बिक जाएंगे। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की मांग दूसरे नंबर पर है। हमारी अधिकांश बिक्री उन भारतीयों को हुई है जो ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे, लेकिन अफ्रीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों ने भी बड़ी मात्रा में टिकट खरीदी है।
ऑस्ट्रेलिया को पहले 18 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2020 के बीच टी20 विश्व कप की मेजाबानी करनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था। इसके बाद इसे यूएई में आयोजित कराया गया था। अब दो साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।
Discussion about this post