BNP NEWS DESK। National Disabled Cricket Tournament भारत में पहली बार होने वाले दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप हेतु टीम के खिलाड़ियों के चयन हेतु बीएचयू के एमपी थिएटर मैदान पर पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ एवं उत्तर प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच ट्रायल मैच ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज मुंबई प्रेजेंट द्वारा आयोजित किया गया है।
National Disabled Cricket Tournament शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीना चौबे सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की मुझे पूर्ण आशा है कि दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप हेतु इस आयोजन के माध्यम से श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन होगा। मैं टूर्नामेंट में भाग ले रहे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों एवं आयोजकों को शुभकामना देती हूँ। शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अनिल शास्त्री जी अध्यक्ष गुजराती समाज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी दिव्यांगजनों के खेलों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है क्योंकि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के बीच मैच
टूर्नामेंट के पहले दिन आज चार मैचों की श्रृंखला खेली गई। पहला मैच उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 219 रनों का लक्ष्य दिया उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से राहुल ने 8 चौके एवं दो छक्कों की मदद से 55 रन का सबसे अधिक योगदान दिया।
National Disabled Cricket Tournament राजस्थान की ओर से शाहिद ने 31 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किया। राजस्थान की टीम 63 रन बनाकर आउट हो गई। राजस्थान टीम की ओर से शाहिद ने 17 बाल खेल कर 20 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से तनवीर, अजहर एवं राहुल ने दो-दो विकेट लिए। उत्तर प्रदेश के राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया था।
विदर्भ एवं मध्य प्रदेश के बीच मैच
टूर्नामेंट का दूसरा मैच विदर्भ एवं मध्य प्रदेश के बीच में खेला गया जिसमें टास जीतकर विदर्भ की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय किया, पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ की टीम ने 218 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया। विदर्भ के टीम की ओर से गजानन 34 बालों पर 7 चौके एवं 6 छक्कों की मदद से 75 रन का सर्वाधिक योगदान दिया।
मध्य प्रदेश की ओर से बोलिंग करते हुए शुभम ने 30 रन खर्च करके 2 विकेट प्राप्त किया। मध्य प्रदेश टीम 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, मध्य प्रदेश की ओर से शुभम ने 19 बाल खेल कर 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया, जबकि मुकद्दर ने 23 बॉल खेलकर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से बोलिंग करते हुए राजेश 20 रन खर्च करके 5 विकेट लिए, इस मैच को विदर्भ ने 104 रनों से जीता। विदर्भ के गजानन रोकड़े को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बीच खेला गया
तीसरा मैच उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बीच खेला गया इसमें उत्तर प्रदेश टीम म ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। मध्य प्रदेश की पूरी टीम केवल 49 रनों पर ऑल आउट हो गई। मध्यप्रदेश की ओर से शुभदीप 8 बाल खेल कर 2 चौकों की मदद से 9 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से बोलिंग करते हुए रोहित ने 14 रन खर्च करके तीन विकेट लिया उत्तर प्रदेश की टीम ने 5 ओवर 1 बॉल में बिना विकेट खोए इस मैच को जीत लिया। ओपनिंग कर रहे हरिओम ने 13 बाल खेलकर 6 चौके की मदद से 28 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के रोहित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ के बीच खेला गया
चौथा मैच छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 134 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से मोहन 20 बॉल खेलकर 25 रन तथा भूपेंद्र ने 12 बाल खेलकर 25 रनों का योगदान दिया विदर्भ की ओर से बॉलिंग करते हुए आमिर पठान ने 4 ओवरों में 26 रन खर्च करके तीन विकेट लिए। विदर्भ ने इस मैच को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया विदर्भ के कप्तान विनय यादव ने 28 बॉल खेल कर 36 रन का योगदान दिया विदर्भ के गजानंद जिन्होंने पार्किंग करते हुए 25 रन तथा बॉलिंग करते हुए 2 विकेट का योगदान दिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
पूरे मैच के दौरान राष्ट्रीय चयनकर्ता बृजेश सोलकर एवं दीपक जाधव उपस्थित रहकर खिलाड़ियों के परफारमेंस आँकलन करते रहें।
टूर्नामेंट के सभी मैच ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के सेंट्रल जोन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया व सेंट्रल जोन के महासचिव दिव्यांगबंधु डॉ उत्तम ओझा पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। प्रारंभ में कमेंटेटर आशीष सेठ द्वारा रचित दिव्यांग क्रिकेट एंथम गाया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज खन्ना, उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, सचिव प्रदीप राजभर, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी, काशियाना फाउंडेशन के सुमित सिंह, आब्जरबर श्यामलाल, आशुतोष प्रजापति, प्रदीप सोनी एवं आयोजन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें।
The Review
National Disabled Cricket Tournament
National Disabled Cricket Tournament भारत में पहली बार होने वाले दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप हेतु टीम के खिलाड़ियों के चयन हेतु बीएचयू के एमपी थिएटर मैदान पर पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ एवं उत्तर प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच ट्रायल मैच ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज मुंबई प्रेजेंट द्वारा आयोजित किया गया है।
Discussion about this post