BNP NEWS DESK। Srikashi Vishwanath द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ में सावन के प्रथम सोमवार को दर्शन करने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह मंगला आरती के बाद जैसे ही बाबा के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए पूरा परिसर बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। इसके पहले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और वही से कतार में होते हुए बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया।
Srikashi Vishwanath काशी में सावन के प्रथम सोमवार को कावडियो व अन्य भक्तो भारी भीड़ रही। भक्तों की कतार रविवार की शाम से ही महादेव के दर्शन के लिए लग गई थी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और धाम के लिए दशाश्वमेध तक लगी आस्था की कतार जो इस बात की द्योतक है की महादेव सावन माह में सभी के दुःख हर लेते हैं।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और वाराणसी पुलिस के साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा कावरियों के लिए मुकम्मल इंतजाम किये गए थे। आला अधिकारी लगातार चक्रमण करते दिखे। शिव की नगरी काशी सावन के पहले दिन चारो ओर केसरिया छाया रहा।
सुबह मंगला आरती के बाद सुबह 4बजे मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए तो पूरा परिसर बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। भक्त आराम से झांकी दर्शन करते हुए बाबा को बाहर से ही जलाभिषेक किया।
पूरे देश से पहुंचे श्रद्धालु
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए पूरे देश से श्रद्धालु आये हैं और सभी बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। गुजरात से आए भक्त ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन की अभिलाषा कई दिनों से थी पर यह अभिलाषा सावन के प्रथम सोमवार को पूरी होगी इस बात का अंदाजा नहीं था। रात 12 बजे लाइन में लगे थे और सुबह 6 बजे ही दर्शन हो गए।
सुरक्षा के रहे मुकम्मल इंतजाम, भक्तो के लिए रेड कार्पेट
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर और पूरे मेला क्षेत्र में वाराणसी पुलिस ने मुकम्मल इन्तेजाम किए हैं। स्वयं आला अधिकारी देर रात से भ्रमण कर रहे थे अधिकारियों ने रात में कांवड़ियों से उनका हाल-चाल भी जाना। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लगातार सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। इसके अलावा धाम परिसर में श्रद्धालुओं के लिए धूप और बारिश से बचने के इंतजाम किए हुए और रेड कार्पेट बिछाई गई
The Review
Srikashi Vishwanath
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ में सावन के प्रथम सोमवार को दर्शन करने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा।
Discussion about this post