BNP NEWS DESK। vyomika singh मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के गुरुवार को बोल बिगड़ गए। उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को पहले जाटव बताया, फिर जातिसूचक टिप्पणी कर दी।
vyomika singh प्रोफेसर रामगोपाल ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री ने आपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी को सिर्फ इसलिए गाली दीं क्योंकि वह मुस्लिम थीं।
व्योमिका की जाति का पता नहीं था। उन्हें राजपूत समझकर कुछ नहीं कहा। विंग कमांडर की जाति का भी पता नहीं था। रामगोपाल की टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिसमें वह विंग कमांडर व्योमिका सिंह को पहले दिव्या कहते भी सुनाई दे रहे हैं। पास खड़े विधायक फहीम इरफान के टोकने पर उन्होंने सारी बोलते हुए व्योमिका सिंह नाम लिया और टिप्पणी की।
प्रोफेसर गुरुवार को बिलारी में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन करने आए थे।
Discussion about this post