बीएनपी न्यूज डेस्क। Sourav Ganguly, Dona Ganguly,बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली या उनकी पत्नी डोना गांगुली राष्ट्रपति मनोनीत सदस्य के तौर पर राज्यसभा जा सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गत शुक्रवार को सौरव के घर जाकर रात्रि भोज करने के बाद से यह कयास जोरों पर है। आने वाले दिनों में राष्ट्रपति मनोनीत राज्यसभा सदस्यों का चयन होना है। सौरव जहां खेल जगत की प्रमुख हस्ती हैं। वहीं, डोना जानी-मानी ओडिसी नृत्यांगना हैं। इससे पहले बंगाल से रूपा गांगुली व स्वपन दासगुप्ता राष्ट्रपति मनोनीत सदस्य के तौर पर राज्यसभा गए थे। गौरतलब है कि राज्यसभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत हो सकते हैं। केंद्र सरकार की तरफ से उन लोगों के नामों की राष्ट्रपति के पास सिफारिश की जाती है। इनमें साहित्य, विज्ञान, कला व समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होते हैं।
सौरव के तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व माकपा, तीनों राजनीतिक दलों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के बारे में सौरव ने शनिवार को ही एक कार्यक्रम में कहा था कि उनसे उनका बेहद करीबी रिश्ता है। राज्य के पूर्व शहरी विकास मंत्री व वरिष्ठ माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य से उनके गहरे संबंध जगजाहिर हैं। इसी तरह दिग्गज भाजपा नेता अमित शाह से भी उनके बेहद अच्छे संबंध हैं। हालांकि सौरव कई बार साफ कर चुके हैं कि उनका राजनीति में कदम रखने का कोई इरादा नहीं है। डोना ने हालांकि शनिवार को यह कहकर अटकलों को तेज किया था कि सौरव अगर राजनीति में आते हैं तो वहां भी अच्छा काम करेंगे, क्योंकि वे जो भी काम करते हैं, अच्छी तरह से करते हैं।
Discussion about this post