Bnp News Desk। Sonali Phogat Case सोनाली फोगाट की मौत को लेकर रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं उनकी बेटी यशोधरा को अपनी मां की अचानक हुई मौत से गहरा सदमा लगा है। निधन को पांच दिन हो गए हैं लेकिन बेटी अभी भी इस दुख से बाहर नहीं निकल पाई है। इतना ही नहीं उसने अभी तक अन्न का दाना नहीं खाया है। वो सिर्फ पानी पी जी रही है।
सीएम हाउस में सिर्फ एक-दो निवाला ही खाया
Sonali Phogat Case दरअसल, एक दिन पहले शनिवार को उसे किसी तरह समझा-बुझाकर सीएम हाउस में रोटी खिलाई, लेकिन एक-दो निवाला ही खाकर थाली हटा दी और फूट-फूटकर रोने लगी। इतना भी उसने तब खाया था कि उसे कहा गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात होगी और वह मां के हत्यारों को सजा दिलाएंगे। बसी इसी आश्वासन पर वो मानी और एक-दो निवाला खाए। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान सोनाली की बेटी और परजिनों को आश्वासन दिया कि हरियाणा का गृह विभाग, गोवा के CM को चिट्टी लिखेगा और परिवार की इच्छा के मुताबिक हत्याकांड की जांच CBI से करवाने की अनुरोध करेंगे।
5 दिन से मां की याद में रोए जा रही है सोनाली की बेटी
वहीं यशोधरा के मौसा अमन पूनिया ने बताया कि सोनाली की मौत वाले दिन से ही बेटी सदमें है। वो हर समय गुमसुम सी रहती है, किसी से कोई बात नहीं करती। बस हर पल रोती रहती है। तब से ही उसने खाना- पीना भी छोड़ दिया है। वह मां के साथ जाने की जिद पर अड़ी रहती है। परिजन जब भी उसे कुछ खिलाने की कोशिश करते तो वह रोने लग जाती। सिर्फ प्यास बुझाने के लिए पानी पी रही है। उससे बाहर निकलने में अभी उसे कुछ वक्त लगेगा।
मां बेटी नहीं होकर दोनों दोस्त की तरह रहती थीं
बता दें कि सोनाली और उनकी बेटी यशोधरा के बीच खास बॉडिंग थी। वह मां-बेटी नहीं होकर एक-दूसरे की दोस्त सहेली की तरह रहती थीं। क्योंकि 2016 में जब पिता संजय फोगाट का निधन हुआ तब यशोधरा महज 9 साल की थी। सोनाली ने तभी से बेटी को पिता और मां बनकर संभाला था। सोनाली अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर दोनों के वीडियो-रील अपलोड करती रहती थीं। दुखद बात यह है कि अभी 15 साल की यशोधरा ने 8 अगस्त को जन्मदिन मनाया था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह मां के साथ आखिरी बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।
सोनाली फोगाट को दिया गया था मेथामफेटामाइन
सोनाली फोगाट की मौत मामले में एक और खुलासा हुआ है। गोवा के कर्लीज रेस्तरां में आरोपियों ने सोनाली को मेथामफेटामाइन नाम का ड्रग दिया था। अंजुना पुलिस ने कर्लीज रेस्तरां के वॉशरूम से ड्रग्स जब्त की थी। इस ड्रग्स की जांच के बाद सामने आया है कि यह मेथामफेटामाइन था।
पुलिस ने सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है। सुखविंदर और सुधीर सांगवान पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Discussion about this post