BNP NEWS DESK । Varanasi Lok Sabha seat लोकसभा चुनाव के तीसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। दूसरी तरफ दर्जनभर से अधिक लाेग सुबह से लाइन में खड़े रहे सिर्फ एक को नामांकन पत्र मिल पाया। पर्चा दाखिला से वंचित व नामांकन पत्र न मिलने से नाराज उम्मीदवारों ने सबसे पहले जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Varanasi Lok Sabha seat दोपहर तीन बजे नामांकन का समय समाप्त होते ही लोगों का धैर्य जवाब दे गया और धरना पर बैठ गए। आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है। लाइन में सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ता खड़े कराए जा रहे हैं। कोशिश है कि कम से कम लोग पर्चा भरें और जांच में सभी का पर्चा खारिज कर भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को निर्विरोध घोषित कर दिया जाए। हालांकि, शोर मचाने वालों की प्रशासन ने कोई सुधि नहीं ली।
बैंक में फाड़ दिया चालान
सहरसा बिहार के रमाशंकर ने बताया कि एक निर्दल प्रत्याशी के रूप में यहां से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। एसबीआइ बैक के मुख्य शाखा में जाकर चालान जमा किया। एक पुलिस कर्मी व दो नेता जैसे दिख रहे लोगों ने चाालान लेते हुए कहा कि हम आपके लिए प्रस्तावक लाएंगे। इसके बाद चालान फाड़ दिया। रमाशंकर ने बताया कि इसकी शिकायत पुुलिस आयुक्त से की है।
पांच घंटे खड़ा रहा लाइन में नहीं आया नंबर
दिल्ली से नामांकन करने आए भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार हरप्रीत सिंह सैनी ने कहा कि सुबह 11 बजे से लाइन में लगे रहे। तीसरे नंबर पर थे, दोपहर तीन बजे समय समाप्त हो गया पर नामांकन फार्म नहीं मिला। साजिश के तहत यह सब हो रहा है।
बिहार के दरभंगा से नामांकन करने आए जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल प्रसाद खटीक ने कहा कि सभी जगह चालान व नामांकन पत्र एक साथ मिलते हैं ।
लेकिन यहां चालान के बाद नामांकन पत्र दिया जा रहा है ताकि आप आजिज आकर यहां नामांकन न कर सकें। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बनारस के डा. हेमंत व राजस्व दस्तावेज में मुर्दा संतोष मूरत सिंह ने कहा कि चालान जमा कर दिए हैं पर लंबी लाइन के कारण अब तक नामांकन पत्र नहीं मिला है।
The Review
Varanasi Lok Sabha seat
लोकसभा चुनाव के तीसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। दूसरी तरफ दर्जनभर से अधिक लाेग सुबह से लाइन में खड़े रहे सिर्फ एक को नामांकन पत्र मिल पाया।
Discussion about this post