BNP NEWS DESK । Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुलाम जम्मू-कश्मीर में जारी आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे। लगातार दूसरे दिन चुनाव प्रचार के लिए बंगाल पहुंचे शाह ने हुगली जिले के श्रीरामपुर में जनसभा को संबोधित करते कहा कि मोदी सरकार द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद से कश्मीर में शांति लौट आई है।
इंडी गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं
BNP NEWS DESK । Amit Shah लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जब इंडी गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं, आजादी के नारे सुनाई देते थे, मोदी सरकार में अब वही हड़ताल व नारे गुलाम जम्मू-कश्मीर में सुनाई देते हैं। मोदी के प्रभाव से हमारे कश्मीर में आज न हड़तालें होती है और न नारे लगते हैं। पहले कश्मीर में पत्थरबाजी होती थी, लेकिन आज सिर्फ गुलाम जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी हो रही है।
कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है
शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है, लेकिन ममता बनर्जी और कांग्रेस-सिंडिकेट ने वहां अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया था। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा था कि खून की नदियां बह जाएंगी। पांच साल हो गए खून कि नदियां तो छोड़ो, यह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार है, किसी की एक कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है। शाह ने कहा कि 370 हटने के बाद से दो करोड़ 11 लाख पर्यटकों ने कश्मीर जाकर एक नया रिकार्ड बनाया है, दूसरी तरफ पीओके में आटे के भाव ने रिकार्ड बना दिया है। Amit Shah
शाह ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारुक अब्दुल्ला जैसे नेता देश को डरा रहे हैं कि भारत को गुलाम जम्मू-कश्मीर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मैं राहुल गांधी व ममता बनर्जी को बताना चाहता हूं कि आपको डरना है तो डरते रहिए, गुलाम जम्मू- कश्मीर भारत का हिस्सा है और हम उसे लेकर रहेंगे।
यह जनता को फैसला करना है कि इस देश की बागडोर किसको सौंपनी है
परिवारवाद पर बोला हमला : शाह ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं और ईमानदार राजनेता नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने का चुनाव है। एक ओर, परिवारवादी पार्टियां है, जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को और उद्धव ठाकरे अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। दूसरी ओर, गरीब चाय वाले के घर पर जन्मे पीएम मोदी हैं।
यह जनता को फैसला करना है कि इस देश की बागडोर किसको सौंपनी है। एक तरफ 12 लाख घपले-घोटाले करने वाले इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग हैं और दूसरी तरफ 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद मोदी पर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है।
तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार पर ममता को घेरा
शाह ने तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर था।
ममता प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाकर मौलवियों के साथ सद्भावना यात्रा में चली गईं। तृणमूल के शासन में बंगाल भ्रष्टाचार में डूबा है। केंद्र द्वारा भेजे गए चावल तक दीदी का सिंडिकेट खा गया। भ्रष्ट और अपराधियों को ममता दीदी कहीं भी छिपा लें, भाजपा उनको सजा दिलाकर रहेगी।
The Review
Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुलाम जम्मू-कश्मीर में जारी आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत का हिस्सा है
Discussion about this post