BNP NEWS DESK| Silver Grove School Sewapuri सिल्वर ग्रोव की सेवापुरी शाखा का वार्षिकोत्सव सतवा टुवर्ड्स रिलिजन एंड विजडम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका एवं प्रबंध निदेशक ने द्वीप प्रज्वलित करके किया|
— Bharatnewspost (@Bharatnewspost1) December 27, 2022
तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने बड़ा ही मनोरम स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद हर शुभ काम के प्रति भगवान गणेश की वंदना पर आधारित अत्यंत ही मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित किया गया था। प्रथम भाग में कक्षा नर्सरी से 3 तक के छात्र छात्राओं ने क्रमशः बार्बी डांस, स्कूल चले हम एवं जल संरक्षण का संदेश देते हुए सेव वाटर पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।
फेस्टिवल ऑफ इंडिया में विविध आयाेजन
Silver Grove School Sewapuri कार्यक्रम का दूसरा चरण फेस्टिवल ऑफ इंडिया था जिसके अंतर्गत क्रिसमस, लोहरी, मकर संक्रांति, होली, ओणम, ईद रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा दिवाली एवं नवरात्रि का प्रतीक महिषासुरमर्दिनी धूमची एवं गरबा नृत्य का मंचन हुआ । बिहार का प्रमुख उत्सव छठ पूजा के मंचन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की अंतिम चरण में देवों के देव महादेव एवं माता पार्वती का शुभ विवाह के विवाह पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। देख कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से भाग विभोर एवं भक्ति में हो उठा। उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच का बंधन हुआ और मजबूत
विद्यालय की निर्देशिका रचना श्रीवास्तव ने बच्चों के प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि वार्षिकोत्सव ना केवल बच्चों के लिए बल्कि संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। इससे ना केवल बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभर कर आती है बल्कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच का बंधन भी मजबूत होता है। निर्देशिका ने कहा कि बच्चों के साथ साथ उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी योगदान कम सराहनीय नहीं है। इस तरह की गतिविधियों के लिए अभिभावकों की सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक होती है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रितेश श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जिनमें प्रीति मिश्रा शिवानी सिंह शिवांगी सिन्हा सुनैना दुबे ऋषभ इत्यादि उपस्थित रहे।
विद्यालय कर्मचारियों एवं शिक्षकों को भी उनके कर्तव्यनिष्ठता के लिए सम्मानित किया गया
रविवार को सिल्वर ग्रोव स्कूल की सेवापुरी शाखा का वार्षिकोत्सव सत्व -धर्म व ज्ञान की ओर बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश द्विवेदी ( एसडीएम राजातालाब) अम्बरीश सिंह भोला प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल विशिष्ट अतिथि सुशील सिंह विधायक चंदौली
उक्त अवसर पर विद्यालय कर्मचारियों एवं शिक्षकों को भी उनके कर्तव्यनिष्ठता के लिए सम्मानित किया गया । जिनमें प्रीति मिश्रा शिवांगी सिन्हा श्वेता सिंह आकांक्षा सिंह इत्यादि शामिल रहे। कार्यक्रम प्रांगण को विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों से सुसज्जित करने के लिए आर्ट एवम क्राफ्ट टीचर आदित्य को भी सम्मानित किया गया।
The Review
Silver Group School Sewapuri
Silver Grove School Sewapuri शाखा का वार्षिकोत्सव सतवा टुवर्ड्स रिलिजन एंड विजडम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
Discussion about this post