BNP NEWS DESK। Siddhi Kali Mata श्रीश्री सिद्धि काली माता आश्रम द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम रविवार को शाम पांच बजे से डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, किशाेर न्याय बोर्ड की सदस्य आरती सेठ व पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी ,संस्था के अध्यक्ष काशीनाथ मुखर्जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आज के प्रमुख कार्यकम में गणेश वंदना, शिव महिमा, दशमहाविद्या, कत्थक तथा बंगला कविता रहा। इस दौरान अतिथियों का स्वागत बंगाली टोला इंटर कालेज के एनसीसी के छात्रों ने किया। छात्र सैनिकों में धंनजय पटेल, अंकित जायसवाल, अनुराग यादव, कन्हैया प्रजापति, अनुपम शिवम झा आदि शामिल रहें।
बंगला कविता, बंगला गायन की प्रस्तुति तनुश्री मुखर्जी, चंद्रा चटर्जी, शरबानी धारा, अनुश्री मुखर्जी, पूर्णिमा दास, तापोती चटर्जी, सुचित्रा अधिकारी, सोमा भटटाचार्य, अनीता डे, पीयाली, अनुष्का भटटाचार्य ने दी। इनके साथ तबले पर संगतकार के तौर पर रितुन डे शामिल रहे।
प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
आज के कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण राम प्रसंग रहा। विगत दिनों आश्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं संथा के प्रांगण में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में मेहंदी, सुलेख, चित्रकला, भजन गायन, नृत्य, फैंसी डेस, अंताक्षरी, स्टोरी टेलिंग रहा। इसमें विभिन्न स्कूलों के पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसके विजेताओं को आज पुरस्कृत भी किया गया।
पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया
विधायक के हाथों से डॉ जितेंद्र मिश्र, पूजा बसाक, वृष्टि चक्रवर्ती, तनुश्री मुखर्जी, अनुश्री तथा अन्य कलाकारों का सम्मान अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। साथ ही संस्था के नये व पुराने सभी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
Siddhi Kali Mata आज के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में आराधना चक्रवर्ती, विनीता मुखर्जी, रतन शंकर चटर्जी, श्यामली चटर्जी, ओम प्रकाश चौधरी, श्रद्धा चटर्जी, वर्षा रक्षित, कृष्णा आचार्य, सत्यनारायण केसरी, सुमुखि रक्षित काकुली रॉय चौधरी, विजय दास का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अनुपम मुखर्जी ने किया।
The Review
Siddhi Kali Mata
श्रीश्री सिद्धि काली माता आश्रम द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम रविवार को शाम पांच बजे से डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर आयोजित हुआ।
Discussion about this post