BNP NEWS DESK। Shriram Public School वाराणसी के श्रीराम पब्लिक स्कूल, मारुति नगर, सामनेघाट में सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित प्रांगण में बाल दिवस के मौके पर ‘वात्सल्यम्’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से सभी को यह संदेश दिया गया कि हमारे जीवन में हमारे माता पिता का कितना महत्वपूर्ण योगदान है।
Shriram Public School इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके दादा-दादी एवं नाना- नानी को आमंत्रित कर बाल दिवस कार्यक्रम को एक नई दिशा देने का सफल प्रयास किया गया। विद्यालय के माध्यम से एक बार फिर दादा -दादी व नाना- नानी का उनके जीवन में महत्व को बच्चों को समझाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए गए जिसको देखकर उपस्थित सभी अभिभावक भाव विभोर हो उठे।
पुनः अपना बचपन जीने का अवसर मिला
एक बार पुनः नई पीढ़ी को अपनी पुरानी पीढ़ी से मिलने का उन्हें समझने का तथा पुरानी पीढ़ी को पुनः अपना बचपन जीने का अवसर मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के क्रीडा, एकांकी के माध्यम से दादा-दादी और नाना-नानी का बच्चों के जीवन में महत्त्व के संबंध को दर्शाया गया।
बच्चों को बेहतर मार्ग दर्शन मिले इसका प्रयास जरूरी
सभी अभिभावकों ने बढ़कर-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कुछ अभिभावकों ने तो मंच पर जाकर अपने अनुभव भी विद्यालय परिवार के साथ साझा किया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश यादव के संचालन में ‘वात्सल्यम्’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ परिवार के सभी सदस्यों से भी बच्चों को बेहतर मार्ग दर्शन मिले इसका प्रयास जरूरी है। परिवार के सदस्यों से जो अनुभव मिलता है उससे आने वाले जीवन में काफी प्रेरणा भी मिलती है। बच्चों के व्यक्त्त्वि विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, पुनीता सिंह, ज्योति दुबे, शारदा तिवारी, अपर्णा गांगुली, निधि सिंह, स्मृता श्रीवास्तव, खुशबू शर्मा, अनीता दुबे और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।वात्सल्यम् कार्यक्रम के सफलता में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा आचार्य, अध्यापक एवं समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
The Review
Shriram Public School
Shriram Public School में सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित प्रांगण में बाल दिवस के मौके पर 'वात्सल्यम्' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Discussion about this post