BNP NEWS DESK। Shraddha Murder Case दिल्ली के छतरपुर इलाके में मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर मर्डर केस में मंगलवार को आफताब ने सुनवाई के दौरान साकेत कोर्ट में जज के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित आफताब ने जज को बताया है कि उसने जो भी किया वो Heat of the Moment था, यानी उसने सबकुछ बिना सोचे समझे गुस्से में किया।
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये साकेत कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान आफताब के चेहरे पर जरा-सी भी सिकन नहीं दिखाई दी। उसने हत्या करना कबूल किया, लेकिन यह भी कहा कि घटना को इतना समय हो गया है कि ठीक से कुछ याद नहीं।
आफताब के मुताबिक, उसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की हत्या को गुस्से में अंजाम दिया। आपको बता दें कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में श्रद्धा का लिव इन पार्टनर और आरोपित आफताब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। मंगलवार को आफताब की पुलिस हिरासत 4 दिन और बढ़ा दी गई है।
जज को दी श्रद्धा के शव के टुकड़ों की जानकारी
Shraddha Murder Case दिल्ली की साकेत कोर्ट को आफताब ने यह भी बताया कि वह जांच में सहयोग कर रहा है और उसे घटना को याद करने में कठिनाई हो रही है। सूत्रों की मानें को आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हत्या करना स्वीकार किया और कहा कि उसने गुस्से में आकर अपराध किया। बताया जा रहा है कि आफताब ने कोर्ट को श्रद्धा के शव के टुकड़ों को गुरुग्राम में फेंकने की बात भी कबूल की है।
मामले में दिल्ली पुलिस की सबूतों की जांच जारी
इस बीच, मामले में दिल्ली पुलिस की सबूतों की जांच जारी है। पुलिस को महरौली के जंगल में इन्सानी जबड़े का हिस्से में मिले हैं। अब इसकी जांच की जा रही है। अब जबड़े के इस हिस्से को श्रद्धा के डेंटिस्ट के पास भेजा जाएगा। वहीं महरौली के जंगलों से मिले इन्सानी शरीर के टुकड़ों फोरेंसिक टीम को सौंप दी गई है।
पुलिस अभी नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफी टेस्ट की तैयारी कर रही है। पहले कहा गया था कि यह टेस्ट सोमवार को किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टेस्ट से पहले कई तरह की तैयारी करना होती है।
दिल्ली पुलिस ने आफताब और श्रद्धा के कपड़े भी जब्त कर लिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब के फ्लैट पर पहुंची और हत्याकांड की जांच के तहत आरोपी और मृतक दोनों के कपड़े जब्त किए।
The Review
Shraddha Murder Case:
दिल्ली के छतरपुर इलाके में मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर मर्डर केस में मंगलवार को आफताब ने सुनवाई के दौरान साकेत कोर्ट में जज के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Discussion about this post