BNP NEWS DESK। Shivam Club पांच दिवसीय दुर्गोत्सव का आयोजन शिवम क्लब, खालिसपुर, बंगाली टोला स्थित पूजा पंडाल में धूमधाम से मनाया गया। क्लव का यह 49वां आयोजन रहा। षष्ठी से दशमी तक विधि-विधान पूर्वक मां की आराधना की गई। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
Shivam Club दुर्गोत्सव में अंजली, आरती, संधि पूजा, ढाक व शंख वादन, धुनूचि नृत्य के साथ की सिंदूर खेला में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया। नवमी की रात डांडिया और ढाक में नृत्य का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान, चित्रकला, फैंसी ड्रेस, शंख वादन, गुब्बारा फोड़ो में दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष डाक्टर सुनील मिश्रा और आभार महामंत्री देव प्रताप यादव ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन महिला शाखा की अध्यक्ष आराधना चक्रवर्ती ने किया। प्रतिभागियों को विधायक सौरभ श्रीवास्तव व पार्षद विजय द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पांच दिवसीय पूजा का कार्यभार पूजा मंत्री मिथुन चंद्र डे ने सफलतापूर्वक संपन्न किया । उनका सहयोग किया महिला उपाध्यक्ष सोमा भट्टाचार्य व सचिव मौनी प्रभा बनर्जी व दीपमाला पांडेय ने किया। पंडाल की पूरी व्यवस्था का कार्यभार भानू सिंह ने संभाला।
प्रतियोगिता को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में आदर्श पांडेय,अमन चौहान , आयुष का योगदान रहा।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य वर्षा रक्षित, तनुश्री नाग, अनिल भट्टाचार्य, अमिताभ बनर्जी, अमन अग्रहरि, प्रदीप चौधरी सपना चौधरी , उमेश देववंशी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का निर्णय सुरभि पाल,शिखा दत्ता व पूजा दास ने किया। दीया भट्टाचार्य ने नृत्य की प्रस्तुति दी। वाराणसी महानगर भाजपा महिला अध्यक्ष रीना पात्रो भी इस अवसर पर उपस्थित रही और डांडिया उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगियों के विजेता
– रूप सज्जा प्रतियोगिता में कृतिका साह प्रथम, आकांक्षी पटवा द्वितीय और ऋषि कानूनगो तृतीय पुरस्कार मिला
– कला प्रतियोगिता में आराध्य प्रजापति
– गुब्बारा फोड़ों प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्रिंस वर्मा व तृतीय स्थान सचिन पांडेय
– सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लकी केसरी द्वितीय स्थान, देवांश परासर व तृतीय पुरस्कार नितिज्ञ शर्मा को मिला। मिला।
– शंख वादन में प्रथम शिखा दत्ता, द्वितीय अनिता चक्रवर्ती रही
The Review
Shivam Club
पांच दिवसीय दुर्गोत्सव का आयोजन शिवम क्लब, खालिसपुर, बंगाली टोला स्थित पूजा पंडाल में धूमधाम से मनाया गया।
Discussion about this post