BNP NEWS DESK। Rani Laxmibai रानी लक्ष्मीबाई की 189 जयंती समारोह पूर्वक असि स्थित गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्र सेवा समिति की एक संस्था महारानी लक्ष्मीबाई सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समिति की विभिन्न संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सृजन फाउंडेशन संस्कारशाला की बालिकाओं ने योद्धा बन गई मैं, नृत्य नाटिका के माध्यम से महारानी के जीवन की प्रस्तुति की। सनबीम स्कूल पहाड़िया की बालिकाओं द्वारा लोक नृत्य पर मां अंबे वीर जवानों को ऐसा वरदान दो , पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं ने नहीं युद्ध से पीछे हटेगी बेटी हिंदुस्तान की पिरामिड की माध्यम से घनश्याम दास पीजी कालेज की छात्राओं ने धरा गगन तक गूंजी जिसकी वाणी व खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी की प्रस्तुति की।
आरंभ में आदर्श शिक्षा मंदिर भदैनी की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की एवं संत अतुलानंद स्कूल की छात्राओं ने मनमोहन प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया । इसी तरह लेचाना देवी शिशु मंदिर रेशम कटरा की नृत्य नाटिका ने महारानी की वीरता का परिचय कराया। अध्यक्षता आरती अग्रवाल ने की विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही रजनी कुमार साह थीं।
क्षेत्रीय प्रचारक विजया शर्मा, अखिल भारतीय तरुणी प्रमुख ने अपने युवतियों में राष्ट्रभक्ति जगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बीच निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए । अंत में महारानी लक्ष्मी बाई के प्रतिरूप में वैष्णवी सिंह ने घोड़े पर सवार हो हाथ में तलवार व ढाल लेकर महारानी लक्ष्मी बाई की सैनिक टुकड़ी के प्रतिरूप की शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम की विषय स्थापना महामंत्री राजेंद्र प्रताप पांडेय ने किया । संचालन डॉक्टर कल्पना एवं धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा पांडेय ने किया।
The Review
Rani Laxmibai
रानी लक्ष्मीबाई की 189 जयंती समारोह पूर्वक असि स्थित गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
Discussion about this post