बीएनपी न्यूज डेस्क। Sawan 2022 प्रयागराज से गंगा जल लेकर कावंरियाें के अनेकों जत्थे गुरुवार से हर-हर महादेव के उद्धोष के साथ बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचने लगेंगे। यह शिवभक्त इतने कि इनका अंदाजा लगा पाना मुश्किल। सुबह हो या तपती दोपहर, शाम हो या आधी रात का पहर। शिव भक्त बोल बम, ताड़क बम, भोले एक सहारा है आदि नारा लगाते हुए महीने भर प्रयाग से काशी की ओर कदम ताल करते चलते रहते हैं।
इन शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए शासन की भी इन पर नजर बनी रहती है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने भदोही के ऊंज सीमा से लेकर बाबूसराय तक हाईवे की उत्तरी लेन को सुरक्षित कर, वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इस लेन के 39 डिवाइडर कट बंद किए जा रहे तो इससे जुड़े सभी ग्रामीण मार्गों पर बैरीकेडिंग की जा रही।
कांवरियों की सेवा में किए गए इंतजाम
Sawan 2022 हाईवे की उत्तरी लेन को दो जोन व पांच सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक-एक क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) बराबर चक्रमण करेगी। किसी भी स्थान पर अगलगी, आगजनी और दुर्घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड टीम तैनात रहेगी, पांच इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, आपातकालीन चिकित्सा के लिए पांच एंबुलेंस अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगी। चार चिकित्सा शिविर जंगीगंज, गोपीगंज, लाललानगर व औराई में रहेंगे। यहां आवश्यक दवाएं, पेयजल आदि का इंतजाम रहेगा। वहीं एनजीओ व व्यापार मंडल की ओर से सात अन्य स्थानों पर कांवरियों की सेवा में शिविर रहेंगे। यहां उनके लिए नाश्ता, चाय, पेयजल व रात्रि विश्राम की व्यवस्था रहेगी।
बाबा विश्वनाथ धाम से जुडऩे वाले सभी मार्गों के ट्रांसफार्मरों को बांस-बल्ली से बैरिकेड करने का निर्णय लिया
गुरुवार से सावन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काशी आएंगे। कावंरियाें को किसी तरह की दिक्कत न हो और उनके रूट पर पूरी तरह से सुरक्षा के साथ संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने बाबा विश्वनाथ धाम से जुडऩे वाले सभी मार्गों के ट्रांसफार्मरों को बांस-बल्ली से बैरिकेड करने का निर्णय लिया है।बिजली विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में अब तक करीब 200 ट्रांसफार्मर चिन्हित हुए हैं।
इन ट्रांसफार्मरों को बैरिकेड किया जाएगा। नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल बताते हैं कि अक्सर कावंरियां अपने सूखे कपड़ों को ट्रांसफार्मर व उसके आसपास सूखने के लिए डाल देते हैं, ऐसे में करंट उतरने का खतरा रहता है। करंट न उतरे इसके लिए कांवडिय़ों के रूट के सभी ट्रांसफार्मर बांस-बल्ली से बैरिकेड किए जाएंगे। वहीं पोल व केबल बाक्स में करंट न उतरे इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी पोल व बाक्स की जांच मशीन से कराई जा रही है। बताया कि चौक, मैदागिन, कालभैरव, संकुलधारा, मच्छोदरी, टाउनहाल इलाके में पोल की जांच व सर्वे पूरा कर लिया गया है। सावन भर पोल की हर सप्ताह जांच कराई जाएगी।
Discussion about this post