BNP NEWS DESK। sensex 2024 घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में शनिवार को दो बार विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया गया। इसमें सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर जाकर बंद हुए।
sensex 2024 दूसरे विशेष सत्र के बाद बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60.80 अंक की वृद्धि के साथ 73,806.15 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 249.35 अंक बढ़कर 73,994.70 के उच्च स्तर तक पहुंचा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 39.65 अंक की वृद्धि के साथ 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 80 अंक बढ़कर 22,419.55 के स्तर तक पहुंचा था। sensex 2024
इससे पहले सुबह के विशेष सत्र में सेंसेक्स 114.91 अंक बढ़कर 73,860.26 के स्तर पर बंद हुआ था। 45 मिनट के इस विशेष सत्र में सेंसेक्स 73,982.12 के नए उच्च स्तर तक पहुंचा था।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी 56.25 अंक की वृद्धि के साथ 22,395 पर बंद हुआ था। किसी भी व्यवधान की स्थिति में शेयर बाजारों का कारोबार प्राथमिक वेबसाइट से रिकवरी वेबसाइट पर ले जाने की तैयारियों के परीक्षण के लिए बीएसई और एनएसई में इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
इस दौरान केवल इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव में कारोबार हुआ। सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, आइटीसी और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़कर बंद हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़कर बंद हुए।
1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति
घरेलू शेयर बाजारों में रही इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 1.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के साथ अब बीएसई में पंजीकृत कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण 394 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
फरवरी में शुद्ध खरीदार रहे एफपीआइ
नई दिल्ली, आइएएनएस: अमेरिका में 10 वर्षीय बांड पर यील्ड (रिटर्न) 4.25 प्रतिशत रहने के बावजूद फरवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) घरेलू इक्विटी बाजारों में शुद्ध खरीदार रहे हैं। एफपीआइ ने पिछले महीने इक्विटी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में एफपीआइ फिर से बिकवाल बन सकते हैं। लेकिन इस बार आक्रामक बिकवाली की उम्मीद नहीं है। इसका कारण यह है कि एफपीआइ की बिकवाली का घरेलू बाजारों पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है।
इसके अलावा, एफपीआइ अनुकूल क्षेत्रों में खरीदारी भी कर सकते हैं। विजयकुमार के अनुसार, फरवरी में एफपीआइ ने वित्तीय और एफएमसीजी क्षेत्र में शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली की है।
इसके इतर, एफपीआइ डेट बाजारों में जमकर निवेश कर रहे हैं। पिछले महीने इन्होंने डेट बाजारों में 22,419 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये था।
The Review
sensex 2024
घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में शनिवार को दो बार विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया गया।
Discussion about this post