BNP NEWS DESK। Sai mandir शहर में साईं की मूर्ति मंदिरों से हटाने के मामले में पुलिस ने सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है।
Sai mandir शहर में साईं की मूर्ति मंदिरों से हटाने के मामले में पुलिस ने सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। बड़ा गणेश कोतवाली क्षेत्र, त्रयंबकेशवर दशाश्वमेध, भूतेश्वर दशाश्वमेध, सूरजकुंड लक्सा थाना क्षेत्र के मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आने के बाद यह प्रकरण चर्चा में आया है।
विगत कई दिनों में कुल 14 अलग-अलग मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आई है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि चौक थाने में आनंदमयी हनुमान मंदिर के पुजारी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि इस घटना से साईं भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में उनको हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। Sai mandir
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि चौक थानांतर्गत आनंदमयी हनुमान मंदिर के पुजारी ने लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। अजय शर्मा पर धारा 295, 153, 452 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसमें अधिकतम 3 साल की सजा है। गौरव बंसवाल ने बताया कि आनंदमयी मंदिर के पुजारी ने तहरीर में बताया कि अजय शर्मा ने उन्हें मंदिर से साई प्रतिमा को हटाने के लिए कहा था। बीते दो दिनों से लगातार साई प्रतिमा हटाने की बात सामने आ रही थी। अजय शर्मा के इस कृत्य से मुझे और अन्य लाखो साई भक्तों को ठेस पहुंची है।
टूल किट गैंग की साजिश
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने इस विवाद पर कहा कि सनातन हिंदू धर्म मे 127 संप्रदाय है। इन संप्रदायों में आपसी असहमति संभव है, लेकिन किसी को अपमानित करने का अधिकार किसी को नहीं है।
मूर्ति जो आज हटाई जा रही है, उसे वर्षों पहले आखिर रखा किसने है? आज जो हटा रहे है, कल तक उनकी आस्था थी और आज नहीं है? कहीं ऐसा तो नहीं कि महाराष्ट्र चुनाव में शिरडी और आस-पास के क्षेत्र में इस विवाद से हिंदू समाज को बांटने की साजिश की जा रही है? कहीं ये अजय शर्मा विपक्ष के टूल किट गैंग का हिस्सा तो नहीं, इस बात की भी जांच होनी चाहिए।
Discussion about this post