बीएनपी न्यूज डेस्क। रविवार को वाराणसी के 89 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स की कड़ी निगरानी में हुई। इस परीक्षा में तकरीबन 83000 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाना था। हालांकि बारिश के चलते कुछ परीक्षार्थी विलम्ब से पहुंचे, जिसके कारण उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। इसके चलते कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया और मुख्यमंत्री से ऐसे केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने की मांग की। रामनगर के राधा किशोर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बेसेंट थियोसॉफिकल हायर सेकेंडरी स्कूल व अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों के समक्ष अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।
दूसरे के स्थान पर टीईटी देने आए तीन गिरफ्तार
गाजीपुर में दूसरे के स्थान पर शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में
दो बिहार और एक राजस्थान का निवासी है।नगर कोतवाली के बावन टेनी मौर्या कालेज केंद्र पर कक्ष में प्रवेश पत्र और परिचय पत्र का मिलान किया जा रहा था। इस दौरान आकाश कुमार पुत्र अनिल निवासी बेदवली चौक शेखपुरा और सूरज कुमार निवासी कुंभरार अगमकुआ पटना बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आकाश जिले के नोनहरा निवासी सुरेश और सूरज दुल्लहपुर के राकेश की जगह पर परीक्षा देने आए थे। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। नंदगंज थाना क्षेत्र के राम लक्ष्मण जनकी कालेज बरहपुर पर टीईटी था। गेट पर चेकिंग के दौरान एक युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से गोविंद पुत्र देवी प्रताप निवासी अकारीपुर प्रतापगढ़ का आधार कार्ड मिला। छानबीन में उसने अपना सोमराज पुत्र मनकूल निवासी शेरवा थाना सोनारी बागमेर राजस्थान बताया। वह परीक्षार्थी गोविंद की जगह परीक्षा देने आया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह अंदर नहीं पहुंच सका। उसे गेट पर ही पकड़ लिया गया है। वह सिविल सर्विस की तैयारी करता है।
Discussion about this post