BNP NEWS DESK। Rotary Club रोटरी मंडल 3120 का दो दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अभिवृद्धि 2024, आगामी 6-7 अप्रैल को होटल सूर्या वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 40 जिलों के 90 क्लबों के 300 से अधिक रोटरी पदाधिकारी भाग लेंगे.
रोटरी क्लबों का वार्षिक कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलता है
Rotary Club रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. सुनील बंसल और निर्वाचित मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज ने बताया कि मंडल 3120 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मिर्जापुर लखीमपुर सीतापुर गोंडा, बस्ती आदि एवं मध्यप्रदेश के सतना, रीवा आदि जिलों में 90 रोटरी क्लब कार्यरत हैं और यह क्लब विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में संलग्न है. रोटरी क्लबों का वार्षिक कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलता है.
आगामी सत्र 24-25 हेतु इन क्लबों एवं मंडलीय पदाधिकारियों को नेतृत्व, क्लब प्रबंधन और सेवा कार्यों के लिए गहन प्रशिक्षण प्रदान करने और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन के मार्गदर्शन हेतु इस कार्यशाला में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद से पधार रहे पूर्व रोटरी अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रो. कमल सांघवी होंगे और विशिष्ट अतिथि व वक्ता के रूप में मुंबई से रो. राजीव शर्मा, अमृता अग्रवाल व 14 पूर्व मंडलाध्यक्षों का पैनल तैयार किया गया है. Rotary Club
रविवार को जीवनसाथी प्रशिक्षण सत्र
आयोजन समिति के अध्यक्ष रो. दिनेश गर्ग और आतिथ्य रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष रो. अविनाश मेहरोत्रा ने बताया कि बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था चार विभिन्न होटलों में की गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 6 अप्रैल, शनिवार को दोपहर दो बजे आयोजित किया गया है. दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप मंडलाध्यक्षों, जोनल सचिव, क्लब अध्यक्ष, क्लब सचिव व अन्य मंडल पदाधिकारी भाग लेंगे. इस अवसर पर रविवार को जीवनसाथी प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया है.
रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन
उन्होंने आगे बताया कि रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन है जो समाज की सेवा और वैश्विक सद्भाव के लिए समर्पित है. यह स्थानीय समुदायों की आर्थिक, सामाजिक, और शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित करता है. रोटरी के कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, बाल विकास और महिला और युवा कल्याण सम्मिलित होते हैं.
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अजीत मेहरोत्रा शशि साह, संजय गुप्ता, जयप्रकाश मूंदड़ा, प्रदीप अग्रवाल, चुन्नीलाल पटेल, अनिल के. जाजोदिया, जीवन खन्ना, मुकेश अग्रवाल, संजीव माहेश्वरी, मनीष लोहिया, दिव्येश मेहता इत्यादि उपस्थित रहे. धन्यवाद प्रकाश आयोजन सचिव रो. अजीत मेहरोत्रा ने दिया.
The Review
Rotary Club
रोटरी मंडल 3120 का दो दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अभिवृद्धि 2024, आगामी 6-7 अप्रैल को होटल सूर्या वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है
Discussion about this post