Bnp News। Road accident वाराणासी शहर में लगातार सड़क हादसे होते जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी आंखों एवं कानों को बंद कर के अपनी कुर्सी तोड़ रहे हैं। जिससे आये दिन सड़क हादसा देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही मामला फूलपुर थाना के करखियांव गांव में अल सुबह देखा गया। जहां कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से आसपास के लोग दहल गए। वही कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक तीन साल का बच्चा शेष रह गया।
Road accident प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत से पूरे परिवार के साथ दर्शन पूजन के लिए बनारस आये थे और वापसी के दौरान वाराणसी जौनपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग, राहगीर, ग्रामीण, दुकानदार मदद के लिए दौड़ पड़े और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतकों का शव कब्जे में लिया और उनके परिजनों को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस अफसर जांच पड़ताल के साथ ही मृतकों के परिजनों से सम्पर्क में लगे हुए है।
तेज गति कार ट्रक में घुसी, 8 की मौत, एक घायल
फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव के सामने बुधवार की अलसुबह सवा 4 बजे पीछे से आ रही कार के ट्रक में घुसने से उसमे सवार 8 लोगों की मौत हो गई। घटना में एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ की तो अस्पताल ले जाने के पहले घटना स्थल पर मौत हो गई तो कुछ की अस्पताल में मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने क्रेन के सहारे कार को सड़क से हटाया
पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी महेंद्र पाल व दामोदर पाल दोनो सगे भाई अपने परिवार व सम्बंधियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद भोर में अर्टिका कार से घर जा रहे थे।
सुरही गांव के सामने हाइवे पर आगे चल रही ट्रक में तेज गति से कार घुस गई। टकराने की तेज आवाज व उसमें सवार लोगों के चीखने चिल्लाने के साथ तेज भिड़त की आवाज सुनकर पहुँचे आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और एम्बुलेंस के साथ पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने किसी तरह उन्हें निकाल कर अस्पताल भेजने में लगे तभी मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों को पुलिस की जीप अस्पताल भेजा गया। जहाँ पिंडरा पीएचसी पर एक की मौत हो गई वही दूसरे की दीनदयाल अस्पताल में मौत हो गई। 8 वर्षीय बच्चा शांति स्वरुप जिंदा बच निकला । उसका इलाज दीनदयाल अस्पताल में चल रहा है।
अस्थि विसर्जन व दर्शन पूजन के बाद घर जा रहे थे
बताते हैं कि वाराणसी में अस्थि विसर्जन व दर्शन पूजन के बाद घर जा रहे थे तभी कार की गति तेज होने व आगे चल रही ट्रक में ड्राइवर को झपकी आ जाने से पीछे से ट्रक में घुस गया।
जिसमें सवार 9 में से 8 लोगों की मौत हो गई। एकमात्र बच्चा ही बच पाया। मृतको में 3 महिला व 5 पुरुष है। मृतको में महेंद्र पाल 45 वर्ष, भाई दामोदर पाल 43 वर्ष, चन्दकली पत्नी महेंद्र 42 वर्ष, निर्मला पत्नी दामोदर 38 वर्ष, विपिन 39 वर्ष की मौत हो गई। बालक शांति स्वरूप की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सभी एक ही गांव व घर के निवासी बताये जा रहे हैं।
आधारकार्ड व मोबाइल के आधार पर कुछ लोगों की पहचान हुई है लेकिन परिवार के लोगो के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतकों के शव को शिवपुर के मर्चरी हाउस में रखवाया गया है। वही घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला।
The Review
Road accident
Road accident वाराणासी शहर में लगातार सड़क हादसे होते जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी आंखों एवं कानों को बंद कर के अपनी कुर्सी तोड़ रहे हैं।
Discussion about this post