BNP NEWS DESK। khelo Banaras मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में खेलो बनारस हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने शहर में स्थित विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की तथा इस संबंध में उनसे उचित सलाह भी देने को कहा गया।
khelo Banaras मंडलायुक्त ने बनारस लोकसभा के सभी विद्यालयों को इसमें शामिल करने को कहा। मंडलायुक्त ने खेलों हेतु वेन्यू फाइनल करने तथा उनकी उचित साफ-सफाई, रंगाई-पुताई करने को भी कहा।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सांसद खेलो प्रतियोगिता के अंतर्गत इस बार विभिन्न 26 खेलों का आयोजन होना है जिसका पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा तथा खेलों का आयोजन 15 अक्तूबर से प्रस्तावित है। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम स्तर से शुरू होकर विकास खंड से होते हुए जिले स्तर पर आयोजित होगा!
जिसमें बनारस लोकसभा के अंतर्गत तीनों विकास खण्ड सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन तथा शहरी क्षेत्र के पांचो जोन को शामिल किया गया है। प्रतियोगिताओं में इस बार सीनियर सिटीजन हेतु अलग से केटेगरी बनायी गयी है। जिसमें उनके लिए मैराथन, योग जैसी प्रतियोगिताओं को लिया गया है।
सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट तथा जीतने वाले प्रतिभागियों हेतु उचित इनाम राशि की व्यवस्था की गयी है। विभिन्न आयु वर्ग में अंडर-11, 11से14, 14से18 तथा सीनियर सिटीजन हेतु केटेगरी निर्धारित है।
बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर पी सिंह समेत विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
The Review
khelo Banaras
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में खेलो बनारस हेतु बैठक आयोजित हुई।
Discussion about this post