बीएनपी न्यूज डेस्क। Sonali Phogat भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट के भाई ने गोवा पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दावा किया गया है कि उनकी बहन की हत्या उनके दो सहयोगियों ने की है. फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया कि मौत से कुछ समय पहले Sonali Phogat ने अपनी मां, बहन और एक अन्य रिश्तेदार से बात की थी और इस दौरान वह परेशान थी और उन्होंने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की थी.
सोनाली फोगाट की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोनाली का परिवार यह मानने को तैयार नहीं है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिवार का दावा है कि सोनाली की हत्या की गई है। इस बीच गोवा पुलिस ने परिवार की शिकायत पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया है। सुधीर ने ही सबसे पहले परिवार को सोनाली की मौत की सूचना दी थी।
परिवार का दावा है कि मौत की सूचना देने के बाद सुधीर ने अपना और सोनाली, दोनों के मोबाइल फोन बंद कर दिए। इस बीच गोवा गए सोनाली के परिवार के सदस्यों ने उनके पोस्टमार्टम से जुड़े दस्तावेजों पर साइन करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पहले इस केस की FIR में सुधीर सांगवान को नामजद किया जाए। उसके बाद ही वह पोस्टमार्टम कराने पर अपनी सहमति देंगे।
रिंकू ढाका ने दावा किया कि हरियाणा में उनके फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण चीजें उनकी मौत के बाद गायब हो गई हैं.
हरियाणा में हिसार से भाजपा नेता फोगाट (42) का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आशंका है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था. फोगाट के परिजन मंगलवार की रात गोवा पहुंचे. ढाका ने गोवा में अंजुना पुलिस में दायर अपनी शिकायत में दावा किया कि फोगाट के दो सहयोगियों ने गोवा में उनकी हत्या कर दी. उधर गोवा पुलिस ने सुधीर को हिरासत में ले लिया है। उनकी गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं की गई। सोनाली के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया कि परिवार के सदस्यों ने जब सोनाली की बॉडी देखी तो उसके चेहरे पर सूजन और खरोंच के निशान बने हुए थे। मोहिंदर ने कहा कि उनकी बुआ सोनाली कभी ड्रग्स नहीं लेती थी। अगर इस केस में ड्रग्स की बात कही जा रही है तो जरूर किसी ने उन्हें खाने में मिलाकर ही ड्रग दी होगी।
The Review
Sonali Phogat
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट के भाई ने गोवा पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दावा किया गया है कि उनकी बहन की हत्या उनके दो सहयोगियों ने की है. फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगाट ने अपनी मां, बहन और एक अन्य रिश्तेदार से बात की थी और इस दौरान वह परेशान थी और उन्होंने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की थी.
Discussion about this post