BNP NEWS DESK। Indian Bank Employees Union यूपी बैंक यूनियन भवन कमच्छा शनिवार को इंडियन बैंक एम्प्लॉयज यूनियन वाराणसी इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन हुआ। अधिवेशन के अंत में सर्वसम्मति से आगामी त्रैवार्षिक सत्र 2025-2028 हेतु सर्वसम्मत से निर्विरोध 19 सदस्य टीम का निर्वाचन संपन्न हुआ। सभा में राम बिशून चौबे को मानद सदस्यता देने के उपरांत उनको लगातार 35 वर्षों से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। प्रमोद द्विवेदी को लगातार 4 बार इकाई का मंत्री निर्वाचित किया गया।
वर्ष 1985 से लगातार प्रदेश के अध्यक्ष
Indian Bank Employees Union इसके अतिरिक्त शीतला दुबे को उप मंत्री व शकर सुवन को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उल्लेखनीय है की आरबी चौबे उत्तर प्रदेश ने बैंकिंग ट्रेड यूनियन के एक स्तंभ हैं। वे इलाहाबाद बैंक के कामगार निदेशक भी रह चुके हैं। 1994 से लगातार यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन वाराणसी इकाई के अध्यक्ष व इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन के वर्ष 1985 से लगातार प्रदेश के अध्यक्ष भी रहें हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर भी आरबी चौबे ने अपने लंबे ट्रेड यूनियन के सफर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
आरबी चौबे ने सभा में उद्बोधन में सरकार द्वारा बैंक कर्मियों पर लगातार होते हमलों पर विस्तृत चर्चा की और बैंकिंग क्षेत्र में ट्रेड यूनियन की भूमिका पर चर्चा करते की। वाराणसी के सदस्यों को संगठित रूप से सरकार के हमलों का विरोध करने के लिए बधाई दी. समारोह में मुख्य अतिथि संजय शर्मा मंत्री, यूपी बैंक एमप्लॉयीज यूनियन वाराणसी इकाई ने उदबोधन में प्रदेश में इंडियन बैंक एम्पलाइज यूनियन को एक सशक्त इकाई के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया। Indian Bank Employees Union
24 व 25 मार्च को प्रस्तावित अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की नोटिस के बाद कल केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त व भारत सरकार के हस्तक्षेप व समयानुसार अधिकतर मांगों के मानने के आश्वासन के बाद हड़ताल वापसी के निर्णय को हठधर्मी सरकार पर यूनियन की ऐतिहासिक विजय बताया। सभा में सुनील सेठ उपाध्यक्ष यूपीबीईयू वाराणसी इकाई भी उपस्थित थे। अंत में प्रमोद द्विवेदी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
Discussion about this post