BNP NEWS DESK। Morari Bapu ऋषिकेश भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के सहयोग से आयोजित भारत गौरव यात्रा के तहत ‘रामकथा यात्रा’ विशेष ट्रेन रविवार को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई। प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू ने कहा कि यात्रा भारत और भारतीयता को जोड़ने की यात्रा है।
Morari Bapu उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिनों में हम इस विशेष से ट्रेन में भगवान राम की पुण्य कथा के साथ 11 ज्योतिर्लिंग व तीन धामों की यात्रा करेंगे।
योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर राम कथा यात्रा विशेष ट्रेन को प्रख्यात राम कथा वाचक मोरारी बापू, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर अनीता ममगाई, डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
यात्रा के माध्यम से हम भारत को जोड़ने की कोशिश
इससे पूर्व प्रख्यात कथावाचक Morari Bapu ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा केदारनाथ धाम से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां से आगे का सफर विशेष रेल से तय होगा। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सबको जोड़ने का संदेश दिया है।
इस यात्रा के माध्यम से हम भारत को जोड़ने की कोशिश करेंगे। इस यात्रा में पूरे भारत के लगभग सभी प्रांतों के लोग एक परिवार के रूप में शामिल हो रहे हैं। यह यात्रा वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देगी, तो हमेशा भारत की भावना रही है। हम इस यात्रा में जगन्नाथ धाम, तिरुपति तथा द्वारका पूरी के दर्शन करेंगे। यह यात्रा निश्चित रूप से एक नया संदेश देने का काम करेगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुरारी बापू ने राम कथा के माध्यम से देश और दुनिया को नई राह दिखाने का काम किया है राम कथा यात्रा का यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा महापौर अनीता मंगाई है कहा कि राम कथा यात्रा की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से हो रही है यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।
मणिपुर की घटना पीड़ादायक
ऋषिकेश: प्रख्यात राम कथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है और जो कुछ हो रहा है वह बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक को इन घटनाओं से आहत हुआ है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हम सभी को एक होना पड़ेगा और नेक बनना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि देश की अखंडता के लिए कई महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी को भारत की अखंडता के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। कहा कि अध्यात्म शाश्वत और सनातन होता है, अध्यात्म से हम पूरे विश्व को जोड़ने का काम कर सकते हैं।
रामकथा यात्रा इसी उम्मीद और इसी संदेश के साथ शुरू की गई है। सनातन हमेशा वैश्विक होता है, यह यात्रा भी एक वैश्विक यात्रा है जिसमें सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की कामना की जाएगी।
कथा वाचक माेरारी बापू की रामकथा का कार्यक्रम इस प्रकार
22 जुलाई 2023 – केदारनाथ, उत्तराखंड
24 जुलाई 2023 – विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तर प्रदेश
25 जुलाई 2023 – बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, झारखंड
26 जुलाई 2023 – जगन्नाथ पुरी, ओडिशा
27 जुलाई 2023 – मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश
28 और 29 जुलाई 2023 – रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु
30 जुलाई 2023 – तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश
31 जुलाई 2023 – नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
1 अगस्त 2023 – भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
2 अगस्त 2023 – त्रिम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
3 अगस्त 2023 – गृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
4 अगस्त 2023 – ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश
5 अगस्त 2023 – महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश
6 अगस्त 2023 – द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
6 अगस्त 2023 – नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात
7 अगस्त 2023 – सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, गुजरात
8 अगस्त 2023 – तालगाजर्दा (बापू गांव), गुजरात
The Review
Morari Bapu
Morari Bapu ऋषिकेश भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के सहयोग से आयोजित भारत गौरव यात्रा के तहत 'रामकथा यात्रा' विशेष ट्रेन रविवार को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई।
Discussion about this post