बीएनपी न्यूज डेस्क। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे समाजवादियों का विश्वास ध्वस्त होता जा रहा हैं। इसलिए तीसरे चरण में अखिलेश यादव को अपने पिता जी को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा। हमें आज पांच वर्ष पहले की सरकार को याद करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के कठोर परिश्रम से पांच वर्षों में यूपी की तस्वीर बदल गई है। जनता अब विनाश नहीं बल्कि विकास देखकर वोट करती है।
यह बातें केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने गुरूवार को वाराणसी के कैटोमेंट क्षेत्र में स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता यह तय करेगी कि प्रदेश में दंगा एक्सप्रेस-वे बनेगा कि गंगा एक्सप्रेस-वे। प्रदेश की जनता ने सपा सरकार में आतंकवाद, माफिया और गुंडाराज की सरकार देखी है। पहले बेटियां घर से निकलने के पहले दस बार सोचती थी, लेकिन अब उनकी मां खुद उन्हें विश्वास के साथ घर से बाहर भेजने का कार्य करती है। भाजपा सरकार में देश की महिलाओं का विश्वास जागा है। उन्होंने मुख्तार अंसारी का उदाहरण देते हुए कहा कि किस प्रकार योगी जी के बुलडोजर से डर कर मुख्तार पंजाब जाकर छुप गया था, लेकिन मोदी जी के दृढ़ निश्चिय की बदौलत ही वह न सिर्फ पंजाब से वापस लाया गया, बल्कि आज सलाखों के पीछे है। यह संभव तभी हुआ जब केन्द्र और प्रदेश की सरकार के बीच समन्वय स्थापित रहा।
बेटियों, माताओं और बहनों के सुरक्षा, सुविधा और सम्मान को स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी ने इन साइलेंट वोटरों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। कहा कि आज काशी विश्वनाथ धाम देश का वैभव बन कर उभरा है। जिस तरह से बनारस में अत्याधुनिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और अव्यवस्था दूर हुई है। उससे पूरी दुनिया के लोगों का बनारस में आना बढ़ा है और पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिला है। भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास को जीतते हुए घर-घर योजनाएं पहुंचायी और आगे भी इसके लिए प्रतिबद्ध है। आने वाली सरकार में भाजपा ने संकल्प लिया है कि नई पेंशन व्यवस्था लागू करते हुए विधवा और निराश्रित महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही अन्नपूर्णा कैटिंन की सुविधा को भी बड़े स्तर लागू करेगी। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वहां पर तेजी से मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का क्रियान्वयन किया है, आने वाले समय में निश्चित रूप से कश्मीरी पंडित कश्मीर में वापस लौटेंगे। सरकारी योजनाओं से मध्यम वर्ग के एक बड़े तबके के वंचित हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही यह सुनिश्चित किया है कि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी जरूरतों के हिसाब से उन्हें लाभ पहुंचाया जाये।
Discussion about this post