बीएनपी न्यूज डेस्क। जैविक व गौ आधारित प्राकृतिक खेती (जीरो बजट खेती) पर 16 दिसंबर को संगोष्ठी होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में वे वर्चुअल जुड़ेंगे। चौकाघाट स्थित गिरिजादेवी सांस्कृतिक संकुल में आयोजन होगा। भाजपा की प्रदेश मंत्री व इस कार्यक्रम की संयोजक मीना चौबे ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे जीरो बजट खेती पर संगोष्ठी होगी। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी ब्लाकों व कृषि कल्याण केंद्रों में किया जाएगा। पीएम मोदी जैविक एवं गौ आधारित खेती (जीरो बजट खेती) पर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेरित करेंगे। संवाद कार्यक्रम में बनारस के गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में करीब आठ सौ किसान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ब्लाकों व कृषि कल्याण केंद्र पर भी उनकी मौजूदगी रहेगी। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह के अलावा भी जिले में किसान मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
वाराणसी में मेयर सम्मेलन का 17 दिसंबर को शुभारंभ करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 17 दिसंबर को बनारस में महापौर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से न्यू अर्बन इंडिया थीम पर अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन होगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
सम्मेलन में शामिल होने के लिए सवा दौ सौ शहरों के महापौर को निमंत्रण भेजा गया है। अब तक सवा सौ शहरों के महापौर ने आने की सहमति जताई है। नगर निगम वाराणसी आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। बड़ालालपुर स्थित पं. हस्तकला संकुल में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री आवासन और शहरी कार्य व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा अध्यक्ष अखिल भारतीय मेयर काउंसिल नवीन जैन उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश की अमृत नगर पालिकाओं के अध्यक्षगण, स्थानीय जन प्रतिनिधिगण व सम्मानित प्रबुद्धगण तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण भी प्रतिभाग करेंगे। देश के 4800 स्थानीय निकायों के अध्यक्षगण, पार्षदगण व अधिकारीगण भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनेंगे।
Discussion about this post