BNP NEWS DESK। Lalit Chakra बंगला सांस्कृतिक संस्था ललित चक्र द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रलय माइती (प्रौद्योगिक संस्थान,काहिविवि) द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ।
संस्था के अध्यक्ष डॉ.उज्ज्वल कुमार बनर्जी के स्वागत भाषण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम गीति-आलेख ‘मोदेर गर्व, मोदेर आशा–बांग्लार पंचकवि’ की अनुपम प्रस्तुति हुई। आलेख पाठ दीपक गुण, ईरानी राय तथा सृजिता चटर्जी द्वारा एवं गायन शिउलि भट्टाचार्य, जयन्तिका दे, डालिया मुखर्जी, सौम्या चक्रवर्ती दे तथा रुपम बसाक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
तबला पर वेदांत सिंह एवं हारमोनियम पर जूलिया मुखर्जी ने सधी संगत प्रदान की। इसके पश्चात नृत्यानुष्ठान ‘रागेर अनुरागे रवीन्द्रनाथ’ में कुछ चयनित रागाश्रित रवीन्द्र संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
रुपाली बागची के सफल नृत्य निर्देशन में अमृता चक्रवर्ती, रीति सान्याल, मधुमिता बनर्जी,संचिता मुखर्जी, इला भट्टाचार्य, जया राय, श्रीमती सुमना नन्दी, सुश्री अनुष्का बनर्जी, सुश्री अनुषा राय, श्री राहुल मुखर्जी, ईशान राय चौधरी तथा अभिषेक बसाक ने मनोरम प्रस्तुति दी।
अंत में बांग्ला कविता व गीत प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सौगत प्रसाद भट्टाचार्य ने किया। प्रो. विश्वेश्वर भट्टाचार्य, स्वामी प्रबुद्धानन्द, पं. रवीन्द्र नारायण गोस्वामी, अभिषेक चौधरी, शुभंकर दे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Discussion about this post