बीएनपी न्यूज डेस्क। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांसद खेल स्पर्धा-2021 सिगरा स्टेडियम में शुक्रवार को सांसद खेल स्पर्धा के चौथे दिन का प्रारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीण मालवीय जिला सूचना अधिकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आरपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय, प्रधानचार्य विपिन चन्द्र राय, फुटबाल प्रशिक्षक इरशाद अहमद, कन्हाईचन्द तला पात्र आदि ने किया।
आज के कुश्ती 45 किग्रा धनन्जय यादव ने आशीष मौर्या को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 60 किग्रा भार वर्ग में अरविन्द यादव ने निशान्त यादव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 65 किग्रा भार वर्ग में सानू ने शिवशंकर यादव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग 42 किग्रा भार वर्ग में आकांक्षा यादव ने साक्षी भारद्वाज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 48 किग्रा भार वर्ग में रिया यादव ने आँचल भारद्वाज को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 50 किग्रा भार वर्ग में प्राची सिह ने रंजना यादव को हराया, रेशमा ने कामिनी को हराया। 53 किग्रा भार वर्ग में माला यादय ने अर्चना प्रजापति को हराया। 55 किग्रा भार वर्ग में सरिता यादव ने प्रीति को हराया। 57 किग्रा भार वर्ग में भारतीय शर्मा ने खुश्बू को पराजित किया, बसुन्धरा ने मुस्कान को हराया। एथलेटिक्स में 400 मी रेस बालक वर्ग का फाईनल परिणाम इस प्रकार रहा शुभम विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान, सतीश यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रोशनी यादव ने प्रथम स्थान, खुश्बू यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800मी0 रेस में बालक वर्ग में रवि यादव ने प्रथम स्थान, आयुष पाल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गुड़िया यादव ने प्रथम स्थान, अनीशा पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूडो बालक वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग में सूरज भारद्वाज को वाक ओवर मिला। 73 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक ने विमलेश को हराया, 81+ किग्रा में सूरज मौर्य ने ओमप्रकाश यादव को हराया, 81+ किग्रा भार वर्ग में आकाश ने सूरज भारद्वाज को हराया, 81+ किग्रा में अखिलेश ने यश को हराया।
कबड्डी में बालक वर्ग एनईआर ने साई को हराया। नवयुवक मंगल दल ने मातेश्वरी क्लब को हराया। बालिका वर्ग में सिहपुर ए ने देवा महाविद्यालय को हराया। महामना इका बच्छाव ने राजभी को हराया। बन्देपुर ने मिसिरपुर को हराया। हॉकी बालक वर्ग में युपी0 का0 ने लालपुर स्टेडियम को 08-00 से हराया, सिगरा स्टेडियम ने लालपुर को 5-01 से हराया, विवेक एकेडमी ने यूपी0 का0 को 02-01 से हराया। सेमी0 फाईनल में सन सिटी, यूपीका, विवेक एकेडमी, सिगरा स्टेडियम ने प्रवेश किया। बास्केटबाल एनआईआर बुल्स ने राजश्री ए को 44-20 से हराया। यूपीका ने सिगरा स्टेडियम को 40-45 से हराया। रानी मुरार ने सिगरा स्टेडियम को 35-34 से हराया। इस अवसर पर डॉ गंगाधर राव प्रधानाचार्य राजकीय क्वींस इका ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व विपिन चन्द्र राय प्रधानाचार्य जगतपुर इका जगतपुर ने हॉकी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Discussion about this post