BNP NEWS DESK । Cyber crimes अगर आपके साथ कोई साइबर अपराध करने की कोशिश कर रहा है या वित्तीय धोखाधड़ी करने के इरादे से काल या मैसेज कर रहा है तो तुरंत संचार साथी पोर्टल पर उस नंबर की जानकारी दें। टेलीकाम विभाग इस प्रकार की हर शिकायत को गंभीरता से ले रहा है और तत्काल प्रभाव से उस नंबर को ब्लाक किया जा रहा है।
Cyber crimes मंगलवार को किसी उपभोक्ता ने टेलीकाम विभाग से एक्स पर उनके साथ एसएमएस के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी की कोशिश की शिकायत की। जिस नंबर से एसएमएस भेजे गए थे, विभाग ने उस नंबर के साथ उससे जुड़े अन्य 20 नंबर और हैंडसेट को भी ब्लाक कर दिया।
संचार साथी पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता यह जान सकता है कि उसके नाम पर कितने सिम इस्तेमाल में हैं
विभाग के मुताबिक इस साल 30 अप्रैल तक संचार साथी पोर्टल पर साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी में लिप्त 1.58 लाख मोबाइल हैंडसेट को ब्लाक किया गया है। वहीं, 30.14 लाख ऐसे मोबाइल कनेक्शन काटे गए हैं जो किसी और के नाम पर चल रहे थे। संचार साथी पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता यह जान सकता है कि उसके नाम पर कितने सिम इस्तेमाल में हैं।
अगर उसकी जानकारी के बगैर सिम का इस्तेमाल हो रहा है तो पोर्टल पर उपभोक्ता की शिकायत पर उस सिम को ब्लाक कर दिया जाता है। विभाग के मुताबिक साइबर अपराध व वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए 52 संस्थाओं को काली सूची में डाल दिया गया है जोकि लोगों को आपत्तिजनक व उन्हें फंसाने वाले मैसेज भेजती थीं। एसएमएस के माध्यम से मैसेज भेजने के लिए बनाए गए 700 टेम्पलेट भी निष्क्रिय किए गए हैं।
विभाग के मुताबिक इस साल 30 अप्रैल तक चोरी हो गए या खो गए 8.71 लाख मोबाइल फोन को ब्लाक किया गया है। संचार साथी की मदद से चोरी हो गए मोबाइल फोन को खोजना आसान होता जा रहा है और 1,25,991 मोबाइल फोन उपभोक्ता को लौटाए जा चुके हैं।
साइबर सुरक्षा के लिए गूगल करेगा एआइ का इस्तेमाल
दूसरी तरफ गूगल ने अपने ब्लाग में कहा है कि साइबर व मालवेयर हमले से बचने के लिए गूगल अपने जेमिनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) माडल और मैनडिएंट साइबर सिक्योरिटी यूनिट का इस्तेमाल करेगा।
गूगल का दावा है कि जेमिनी 1.5 प्रो माडल वायरस के कोड को पहचानने में सिर्फ 34 सेकेंड का समय लेता है। गूगल जेमिनी 1.5 प्रो की रिपोर्ट को अधिक से अधिक भाषाओं में रिलीज करने की कोशिश करेगा ताकि इसे पढ़ने में आसानी हो। जेमिनी की रिपोर्ट के
The Review
Cyber crimes
अगर आपके साथ कोई साइबर अपराध करने की कोशिश कर रहा है या वित्तीय धोखाधड़ी करने के इरादे से काल या मैसेज कर रहा है तो तुरंत संचार साथी पोर्टल पर उस नंबर की जानकारी दें।
Discussion about this post