बीएनपी न्यूज डेस्क। perfume traders house इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। खुद अखिलेश यादव ने सपा दफ्तर में ये इत्र लॉन्च किया था। कानपुर के आनंदपुरी कॉलोनी में ये छापा पड़ा। छापेमारी में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है, नोटों की गिनती लगातार चल रही है।perfume traders house पीयूष जैन की कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। इनकम टैक्स की टीमें अभी भी पीयूष जैन के आवास पर पर नोटों की गिनती कर रही है। इस छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम को कुल 160 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली है। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है, इसके साथ ही बिजनेस से जुड़े दस्तावेजों को भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की ये कार्रवाई कानपुर, कन्नौज और मुंबई के 6 ठिकानों पर की गई।
महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम के छापे का दायरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को विभाग ने आनंदपुरी में ही एक इत्र कारोबारी के यहां भी जांच शुरू कर दी। अब तीन स्थानों पर छापे की कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं, कन्नौज में फैक्ट्री व आवासीय परिसर को सील कर दिया गया। पान मसाला कारोबारी की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस के अहमदाबाद की टीम ने बुधवार को कार्रवाई शुरू की थी। इसके साथ ही अधिकारियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक व सुपाड़ी कारोबारी के यहां भी छापे मारे थे। इसमें आनंदपुरी में भी उनके आवास पर भी कार्रवाई की गई थी। कारोबारी पान मसाला कंपनी को सुपाड़ी भी सप्लाई करते हैं और उनका माल भी अपनी ट्रांसपोर्ट से भेजते हैं। गुरुवार सुबह इन दोनों स्थानों पर तो छापे की कार्रवाई जारी रही, इसके अलावा आनंदपुरी में ही इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापा मारा गया। पीयूष जैन पान मसाला कंपनी को एसेंस की आपूर्ति करते हैं।
The Review
perfume traders house
perfume traders house इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था।
Discussion about this post